पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज साइम अयूब ने कमाल कर दिया है. युवा बल्लेबाज ने पाकिस्तान के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक ठोक दिया है. पाकिस्तान की टीम को पहले वनडे में 60 रन से हार मिली थी. ये हार DLS नियम के तहत मिली थी. लेकिन दूसरे वनडे में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और जिम्बाब्वे की पूरी टीम को 145 रन पर ढेर कर दिया. अयूब मैच के स्टार रहे जिन्होंने 18.2 ओवरों में ही टीम को जीत दिला दी और सीरीज को बराबर कर दिया.
अयूब ने रचा इतिहास
बता दें कि साइम अयूब अब वनडे क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गे हैं जिन्होंने टीम का टोटल 150 से कम होने पर शतक ठोक दिया है. इससे पहले जब टीम का टोटल स्कोर सबसे कम था और किसी बल्लेबाज ने शतक ठोका था तब वो स्कॉटलैंड की टीम थी. स्कॉटलैंड ने नामीबिया के खिलाफ बिना किसी नुकसान के 157 रन बनाए थे. इस दौरान जॉर्ज मुनसे ने नाबाद 103 रन की पारी खेली थी और वो भी 61 गेंद पर.
पाकिस्तान की बात करें तो टीम ने जब सबसे कम स्कोर बनाया था तब रमीज राजा ने 119 रन बनाए थे. ये मैच साल 1992 वर्ल्ड कप का था. इस दौरान टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 167 रन के लक्ष्य का पीछा किया था. अयूब ने वनडे और पाकिस्तान के लिए इसी साल टेस्ट डेब्यू किया है. साल 2023 में उन्हें अपना मेडन टी20 कैप मिला था. इससे पहले अयूब के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ 4 बार 50 प्लस स्कोर शामिल है. बता दें कि पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच अगला वनडे 28 नवंबर को खेला जाएगा.