ZIM vs PAK : तैय्यब ताहिर और अबरार के धमाके से जीती पाकिस्तान, 21 रन में 7 विकेट गंवाने से घर में पहला टी20 हारी ज़िम्बाब्वे

ZIM vs PAK : तैय्यब ताहिर और अबरार के धमाके से जीती पाकिस्तान, 21 रन में 7 विकेट गंवाने से घर में पहला टी20 हारी ज़िम्बाब्वे
ज़िम्बाब्वे के सामने जीत के बाद पाकिस्तान टीम

Highlights:

ZIM vs PAK : पाकिस्तान की दमदार जीत

ZIM vs PAK : पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को धोया

ZIM vs PAK : पाकिस्तान 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे

ZIM vs PAK : पाकिस्तान की टीम इन दिनों जिम्बाब्वे दौरे पर है. जहां तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीतने के बाद पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी जीत से आगाज किया. पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी में तैय्यब ताहिर ने अंत में 25 गेंद में 39 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे पाकिस्तानी टीम ने 165 रन बनाए और उसके बाद अबरार अहमद व सुफियान मुकीम के कहर के सामने ज़िम्बाब्वे की टीम 108 पर सिमट गई और उसे 57 रन से हार मिली. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है. 

पाकिस्तान ने बनाए 165 रन 


बुलावायो के मैदान में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में पाकिस्तान के लिए नंबर तीन पर खेलने वाले उस्मान खान ने 30 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 39 रन की पारी खेली. जबकि 39 रन की नाबाद पारी अंत में तैय्यब ताहिर ने भी 25 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से खेली. उनके अलावा इरफ़ान खान ने भी 15 गेंदों में तीन चौके से 27 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 165 रन का टोटल बनाया. 

21 रन में जिम्बाब्वे के गिरे 7 विकेट 


166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे के लिए सलामी बल्लेबाज तदिवानाशे मरुमानी ने 20 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 33 रन की पारी खेली. जबकि उनके अलाव कप्तान सिकंदर रजा ने भी 28 गेंद में चार चौके से 39 रन बनाए. लेकिन जिम्बाबे का बाकी कोई बल्लेबाज फिर दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका और 87 रन पर चौथा विकेट गिरने के बाद पूरी टीम 108 पर ढेर हो गई. यानि जिम्बाब्वे के 21 रन के बहेतर सात विकेट गिरे. जिससे उनकी टीम 15.3 ओवर में 108 रन पर सिमट गई और उसे 57 रन से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन-तीन विकेट अबरार अहमद, सुफियान मुकीम ने झटके.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर उतरते ही निकले फ्लॉप, पिंक बॉल मैच में जीत के बाद कहा - थोड़ा अनलकी रहे कि...

IND vs AUS : हर्षित राणा के कहर और शुभमन गिल के धमाके से 'पिंक बॉल' मैच जीती टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली छह विकेट से मात