चेतेश्वर पुजारा ने 90 मिनट के अंदर कर लिया था शादी का फैसला, फैमिली फ्रेंड्स के जरिए पूजा से हुई थी मुलाकात
चेतेश्वर पुजारा ने साल 2013 में पूजा संग सात फेरे लिए थे. दोनों साल 2018 में बेटी के माता- पिता बने थे.

भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्होंने अपने 15 साल के शानदार करियर में साथ देने वाले हर शख्स का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान उन्होंने पत्नी पूजा और पूरी फैमिली का भी धन्यवाद किया.

चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि पत्नी पूजा समेत पूरे परिवार के त्याग के बिना उनके लिए यह सब संभव नहीं था. पूजा हर मुश्किल समय में पुजारा के साथ खड़ी रहीं.

दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों ने 90 मिनट में ही एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया था. दरअसल दोनों की मुलाकात फैमिली फ्रेंड्स के जरिए हुई थी.

इसके बाद दोनों के बीच करीब 90 मिनट बात हुई और इस 90 मिनट की बातचीत के दौरान दोनों को अपने बीच एक कनेक्शन महसूस हुआ और फिर यहीं से दोनों की प्रेम कहानी भी शुरू हुई.

चेतेश्वर पुजारा और पूजा ने छह नवंबर 2012 में सगाई और 13 फरवरी 2013 को सात फेरे लिए. दोनों साल 2018 में बेटी के माता- पिता बने.

पूजा पाबरी की बात करें तो हाल में आई उनकी एक किताब 'द डायरी ऑफ क्रिकेटर्स वाइफ्स' ने काफी धूम मचाई. वह रिटेल मैनेजमेंट में एमबीए हैं.

उन्होंने इंटीरियर डिजाइन की भी पढ़ाई की हुई है. उनका अपना इंटीरियर डिजाइन का काफी बड़ा बिजनेस है.