रेड बॉल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पांच बल्लेबाज, लिस्ट में शामिल सिर्फ एक भारतीय

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी और सबसे अधिक रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है और उन्होंने पांच सौ से अधिक रन बनाए थे.

SportsTak

SportsTak

शुभमन गिल 1
1/7

भारत और इंलैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो चुका है. इस टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने 259 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. ऐसे में चलिए जानते हैं उन पांच बल्लेबाजों के नाम, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट यानि रेड बॉल में सबसे अधिक रनों की पारी खेली.

ब्रायन लारा  2
2/7

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी और सबसे अधिक रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है. ब्रायन लारा ने साल 1994 में वारविकशर के लिए खेलते हुए डरहम के खिलाफ नाबाद 501 रन की पारी खेली थी. लारा के अलावा कोई भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 के आंकड़ें को पार नहीं कर सका.

हनीफ मोहम्मद 3
3/7

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पार पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद का नाम आता है. हनीफ ने 1959 में कराची के मैदान पर कराची की ही टीम से खेलते हुए बहावलपुर के खिलाफ 499 रनों की पारी खेली थी और उहोने 64 चौके लगाये थे.

डॉन ब्रैडमैन 4
4/7

ऑस्ट्रेलिया के महान डॉन ब्रैडमैन ने 1930 में नाबाद 452 रनों की पारी न्यू साउथ वेल्स की टीम के लिए खेली थी. सिडनी के खिलफ 465 गेंद में उन्होंने 49 चौके लगाये थे.

भाऊसाहेब निम्बालकर 5
5/7

इस लिस्ट में एक मात्र भारतीय भाऊसाहेब निम्बालकर का नाम आता है. भाउसाहेब ने साल 1948 में महाराष्ट्र्र की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी मैच में 443 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 49 चौके और एक छक्का लगाया.

बिल पोंसफोर्ड  6
6/7

नंबर पांच पर ऑस्ट्रेलिया के बिल पोंसफोर्ड का नाम आता है और साल 1927 में मेलबर्न में क्वींसलैंड के खिलाफ उन्होंने 437 रन की पारी खेली थी. वो विक्टोरिया की टीम का हिस्सा थे.

सचिन तेंदुलकर 7
7/7

इस तरह देखा जाये तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट यानि रेड बॉल में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों का नाम भी टॉप-5 में शुमार नहीं है.