ICC Cricketer of the Year: जसप्रीत बुमराह से पहले भारत के इन धुरंधरों को मिला है क्रिकेटर ऑफ दी ईयर का सम्मान, जानिए कौन-कौन शामिल
आईसीसी अवार्ड्स में क्रिकेटर ऑफ दी ईयर का 28 जनवरी को ऐलान होना है. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सम्मान की रेस में शामिल हैं. उन्हें इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस से चुनौती मिल रही है.

राहुल द्रविड़ सबसे पहले आईसीसी क्रिकेटर ऑफ दी ईयर बने थे. 2004 से इन पुरस्कारों का आगाज हुआ था और भारत के पूर्व कप्तान सबसे पहले यह सम्मान हासिल करने वाले खिलाड़ी थे.

सचिन तेंदुलकर दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जो आईसीसी क्रिकेटर ऑफ दी ईयर चुने गए थे. उन्हें यह सम्मान 2010 में हासिल हुआ था. तब सचिन के साथ भारत के एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग भी क्रिकेटर ऑफ दी ईयर बनने की रेस में शामिल थे.

रविचंद्रन अश्विन आईसीसी क्रिकेटर ऑफ दी ईयर बनने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. वे 2016 में इस सम्मान के हकदार बने थे. तब वे टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज भी बने थे.

विराट कोहली चौथे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ दी ईयर का सम्मान हासिल किया. उन्हें 2017 और 2018 में लगातार दो बार आईसीसी ने क्रिकेटर ऑफ दी ईयर चुना. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के बाद विराट कोहली लगातार दो बार आईसीसी क्रिकेटर ऑफ दी ईयर बनने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं.

आईसीसी अवार्ड्स में क्रिकेटर ऑफ दी ईयर का 28 जनवरी को ऐलान होना है. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सम्मान की रेस में शामिल हैं. उन्हें इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस से चुनौती मिल रही है. अभी तक भारत के चार खिलाड़ी आईसीसी क्रिकेटर ऑफ दी ईयर चुने जा चुके हैं. आगे जानिए कौन-कौनसे सितारों को यह सम्मान हासिल हुआ है.

जसप्रीत बुमराह साल 2024 के टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर का सम्मान हासिल कर चुके हैं. अब उनके पास पहली बार क्रिकेटर ऑफ दी ईयर बनने का मौका रहेगा. अभी तक तीन तेज गेंदबाज क्रिकेटर ऑफ दी ईयर बने हैं. मिचेल जॉनसन, शाहीन अफरीदी और पैट कमिंस को यह सम्मान हासिल हुआ है.