मेलबर्न के मैदान में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, 76 सालों बाद बॉक्सिंग डे में हैट्रिक पंच जड़ने का भारत के पास बड़ा मौका
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 76 वर्षों में एमसीजी पर 14 बार मुकाबला हुआ है. भारत ने इस मैदान पर चार बार जीत दर्ज की है और उसे आठ बार हार मिली है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों कि सीरीज का चौथा मुकाबला अब ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबर्न के मैदान में खेला जाना है. इसको लेकर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलियी खिलाडी कमर कस तैयार कर रहे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि मेलबर्न के मैदान में टीम इंडिया का कैसा है जीत और हार का रिकॉर्ड?
भारत ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न के मैदान में साल 1948 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खेला था. डॉन ब्रैडमैन ने इस दौरान दोनों पारी मिलाकर दो शतक बनाए थे. पहली पारी में वीनू मांकड़ के शतक के बावजूद भारत रन चेज़ में 125 रन पर आउट हो गया और 233 रनों से हार गया.
भारत ने मेलबर्न के मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान पहली जीत 1977 में हासिल की थी. भारत इस समय तक चौथी बार मेलबर्न में खेलने उतरा था. भगवत चंद्रशेखर ने दोनों पारियों में छह-छह विकेट लिए. बल्लेबाजी में, सुनील गावस्कर ने दूसरी पारी में शतक बनाया. जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 222 रनों से हराकर मेलबर्न के मैदान में ऐतिहासिक पहली जीत हासिल की थी.
मेलबर्न के मैदान पर भारत ने दूसरी जीत साल 1981 में हासिल की थी. गुंडप्पा विश्वनाथ ने पहली पारी में शतक बनाया. दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर और चेतन चौहान के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने 143 रनों का लक्ष्य रखा. कपिल देव ने बाद में कहर बरपाया और मेजबान टीम को 83 रनों पर ढेर किया, जिससे भारत ने 59 रनों से मेलबर्न के मैदान में दूसरी जीत हासिल की थी.
साल 1981 के बाद टीम इंडिया मेलबर्न के मैदान में कई दशकों तक टेस्ट मैच में जीत हासिल नहीं कर सकी. विराट कोहली की कप्तानी में फिर बड़ा करिश्मा हुया और भारत ने साल 2018 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मेलबर्न के मैदान में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराया.
ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर भी टीम इंडिया ने मेलबर्न के मैदान में जीत हासिल करके तिरंगा लहराया था. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था. कप्तान रहाणे ने शतक बनाया था. जबकि भारतीय गेंदबाजों ने दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया को क्रमशः 195 और 200 रन पर समेत दिया था. 70 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते 76 सालों से मेलबर्न के मैदान में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसमें अभी तक कुल 14 बार दोनों टीमें एक-दूसरे का सामान कर चुकी हैं. इसमें भारत ने पिछली दो बार सहित कुल चार बार मेलबर्न में जीत हासिल की है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2011 से अभी तक भारत के सामने मेलबर्न के मैदान में जीत हासिल नहीं कर सकी है. ऑस्ट्रेलिया ने वैसे कुल आठ बार मेलबर्न में टेस्ट मैच जीता और दो मैच ड्रॉ रहे हैं. इस लिहाज से टीम इंडिया अब मेलबर्न के मैदान में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी.