साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ODI क्रिकेट में अब उनके जैसा कोई बैटर नहीं

मैथ्यू ब्रीट्ज़के वनडे क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू करने के बाद से पहले पांच वनडे मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

SportsTak

SportsTak

 मैथ्यू ब्रीट्ज़के 1
1/7

साउथ अफ्रीका के धाकड़ युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने वनडे क्रिकेट में धमाल मचा दिया. मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने अपने करियर के पहले पांच वनडे मैचों में ही एक बड़ा कमाल किया और उनके नाम अब वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

 मैथ्यू ब्रीट्ज़के 2
2/7

मैथ्यू ब्रीट्ज़के वनडे क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू करने के बाद से पहले पांच वनडे मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं करियर के पहले पांच वनडे मैचों में पांच बार फिफ्टी प्लस का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया है.

मैथ्यू ब्रीट्ज़के 3
3/7

मैथ्यू ब्रीट्ज़के के नाम वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते हुए पहले पांच मैचों में 463 रन हो गए हैं. इस मामले में उन्होंने टॉम कूपर को पछाड़ दिया. जबकि अपने ही देश के कप्तान टेम्बा बवुमा से भी आगे निकल गए.

एलन लैम्ब 5
4/7

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर अन्य साउथ अफ्रीकी खिलाफी एलन लैम्ब का नाम आता है. एलन लैम्ब ने अपने करियर के पहले पांच वनडे मैचों में 328 रन बनाए थे और उन्होंने 122 वनडे में 4010 रन बनाए.

टेम्बा बवुमा 6
5/7

एलन के बाद साउथ अफ्रीका के वर्तमान वनडे कप्तान टेम्बा बवुमा का नाम आता है. बवुमा ने करियर के पहले पांच वनडे मैचों में 309 रन बनाकर शानदार शुरुआत की थी और अब वह टीम के कप्तान भी हैं.

फिल साल्ट 7
6/7

इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर फिल साल्ट का नाम दर्ज है. इंग्लैंड के लिए धमाकेदार वनडे डेब्यू करते हुए फिल साल्ट ने भी पहले पांच वनडे मैचों में 303 रन बनाए थे. साल्ट इंग्लैंड के लिए 33 वनडे में 988 रन बना चुके हैं.

टॉम कूपर 7
7/7

नीदरलैंड के टॉम कूपर ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते हुए पहले पांच मैचों में अभी तक सबसे अधिक 374 रन बनाये थे. अब मैथ्यू ब्रीट्ज़के उनसे काफी आगे निकल गए हैं.