रोहित शर्मा की 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी से पहले जानें उनके घरेलू क्रिकेट की सबसे कमाल की बात

रोहित शर्मा 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी के लिए तैयार हैं. वो मुंबई के लिए जम्‍मू एंड कश्‍मीर के खिलाफ 23 जनवरी को मैदान पर उतरेंगे. उन्‍होंने पिछला रणजी ट्रॉफी मैच साल 2015 में खेला था.

किरण सिंह

किरण सिंह

रोहित शर्मा
1/7

रोहित शर्मा 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी के लिए तैयार हैं. वो मुंबई के लिए जम्‍मू एंड कश्‍मीर के खिलाफ 23 जनवरी को मैदान पर उतरेंगे. उन्‍होंने पिछला रणजी ट्रॉफी मैच साल 2015 में खेला था. 

रोहित
2/7

रोहित नवंबर 2015 में उत्‍तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेले थे. वो मैच ड्रॉ रहा था, मगर उस मैच में उन्‍होंने सेंचुरी लगाई थी. उस सीजन में उन्‍होंने एक मैच खेला था, जिसमें 113 रन बनाए थे.

रोहित शर्मा
3/7

भारतीय कप्‍तान ने 19 साल पहले यानी 2006 में ऑस्‍ट्रेलिया में भारत ए के लिए न्‍यूजीलैंड ए के खिलाफ मैच से फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. उस मैच में उन्‍होंने 57 रन बनाए थे. 

रोहित
4/7

रोहित ने 2013 में अपना टेस्ट डेब्यू किया, लेकिन उन्‍होंने पहला रणजी ट्रॉफी खेल 2006-07 सीजन में बंगाल के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेला था. उस मैच में उन्होंने खेल में एक बार बल्लेबाजी की और 48 गेंदों में 21 रन बनाए. 

रोहित
5/7

रोहित ने अपने पहले रणजी मैच में नौ ओवर गेंदबाजी की थी. उनका पहला मैच भी ड्रॉ रहा था. उन्‍होंने अपने डेब्‍यू सीजन में कुल 8 मैच खेले थे, जिसमें एक शतक समेत 8 मैचों में 531 रन बनाए थे. 

रोहित शर्मा
6/7

2008-09 सीजन में उन्‍होंने रणजी ट्रॉफी के अपने करियर में सबसे जयादा रन बनाए. सात मैचों में उन्‍होंने 747 रन बनाए थे, जिसमें उन्‍होंने तीन शतक लगाए थे. 

रोहित शर्मा
7/7

रोहित शर्मा के 42 रणजी ट्रॉफी मैचों में 72.07 की औसत से 3892 रन है, जिसमें 14 शतक है.