स्मृति मांधना जैसा कोई नहीं! साल 2024 में लगाया रनों का अंबार, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, तीसरी बार किया ऐसा करिश्मा

स्मृति मांधना अभी गजब की फॉर्म में हैं. उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 91 रन की पारी खेली जो उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में पांचवां लगातार फिफ्टी प्लस स्कोर रहा.

SportsTak

SportsTak

स्मृति मांधना
1/7

स्मृति मांधना अभी गजब की फॉर्म में हैं. उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 91 रन की पारी खेली जो उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में पांचवां लगातार फिफ्टी प्लस स्कोर रहा. इस दौरान उनके स्कोर हैं- 91, 77, 62, 54 और 105.

स्मृति मांधना
2/7

स्मृति मांधना ने 91 रन की पारी के जरिए साल 2024 में 600 से ऊपर वनडे रन पूरे किए. वह तीसरी बार एक कैलेंडर ईयर में 600 प्लस रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. उन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल में भी 600 प्लस रन बनाए हैं. 2018 में भी उन्होंने दोनों फॉर्मेट में ऐसा किया था.

स्मृति मांधना
3/7

स्मृति मांधना साल 2024 में 1602 इंटरनेशनल रन बना चुकी हैं. इसके जरिए उन्होंने महिला क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक इंटरनेशनल रन का नया रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने साउथ अफ्रीका की लॉरा वूलवार्ट का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2024 में ही 1593 रन बनाए हैं.

स्मृति मांधना
4/7


स्मृति मांधना इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 बार 50 प्लस के स्कोर बना चुकी हैं. उनके अलावा बाकी सभी बाएं हाथ की भारतीय क्रिकेटर्स ने 78 बार फिफ्टी प्लस स्कोर इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए हैं.

स्मृति मांधना
5/7

स्मृति मांधना का नाम महिला क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन की टॉप-5 लिस्ट में तीन बार आता है. उन्होंने इससे पहले 2018 में 1291 और 2022 में 1290 रन बनाए थे.

स्मृति मांधना
6/7

स्मृति मांधना छठी बार महिला वनडे में नर्वस नाइंटीज में आउट हुई. उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी की बराबरी की. भारतीयों में मांधना के बाद मिताली राज का नाम है जिन्होंने पांच बार ऐसा किया. 
 

स्मृति मांधना
7/7

साल 2024 में भारत की ओर से स्मृति मांधना ने सबसे ज्यादा 1602 रन बनाए हैं. उनके पास अभी दो मैच बचे हैं जिनके जरिए वह इस आंकड़े को आगे ले जा सकती है. भारतीयों में उनके बाद शेफाली वर्मा का नाम है और उन्होंने 868 रन बनाए हैं.