WTC 2023-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में एक भारतीय तो बाकी के चार स्थानों पर एक ही टीम के धुरंधरों का कब्जा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में सिर्फ एक भारतीय शामिल है. जबकि बाकी के चार स्थानों पर एक ही टीम के धुरंधरों का कब्जा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सायकिल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में से चार इंग्लैंड के हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में सिर्फ एक भारतीय शामिल है. जबकि बाकी के चार स्थानों पर एक ही टीम के धुरंधरों का कब्जा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सायकिल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में से चार इंग्लैंड के हैं.

सबसे जयादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जो रूट हैं, जिन्होंने 22 मैचों की 40 पारियों में 54.66 की औसत से 1968 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने सात शतक और सात अर्धशतक लगाए. उनकी सबसे बड़ी पारी 262 रन की रही.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल हैं. 19 मैचों की 36 पारियों में उन्होंने 52.88 की औसत से 1798 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने चार शतक और 10 अर्धशतक लगाए. नॉटआउट 214 रन की पारी उनका हाईएस्ट स्कोर रहा.

23 साल के जायसवाल ने हाल में खत्म हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 5 मैचों की 10 पारियों में 43.44 की औसत से 391 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धतक लगाए थे. वो इस सीरीज में सबसे जयादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बेन डकेट है, जिन्होंने 22 मैचों की 41 पारियों में 36.75 की औसत से 1470 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो सेंचुरी और 8 फिफ्टी लगाई थी. उनकी सबसे बड़ी पारी 153 रन की रही.

चौथे नंबर पर हैरी ब्रूक हैं, जिन्होंने 17 मैचों की 29 पारियों में 50.44 की औसत से 1463 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 सेंचुरी और सात हाफ सेंचुरी निकली. उन्होंने इस सायकिल में तिहरा शतक भी लगाया. उन्होंने 317 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी.

जैक क्राउली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस मौजूदा में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज हैं. 19 मैचों में उन्होंने 1175 रन बनाए. उन्होंने एक शतक और 8 अर्धशतक लगाए. इस दौरान उनकी सबसे बड़ी 189 रन की रही.