Ranji Trophy: बंगाल का अनोखा रिकॉर्ड, 9 बल्लेबाज खेले, 2 शतक और 7 अर्धशतक ठोके, खेल मंत्री ने जड़े 73 रन

Ranji Trophy: बंगाल का अनोखा रिकॉर्ड, 9 बल्लेबाज खेले, 2 शतक और 7 अर्धशतक ठोके, खेल मंत्री ने जड़े 73 रन

बंगाल (Bengal) की रणजी टीम (Ranji Trophy) पिछले दो दिनों में धमाकेदार क्रिकेट खेली है. झारखंड (Jharkhand) के खिलाफ खेले गए क्वार्टफाइनल मुकाबले में टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया. नतीजा ये रहा कि, पहली पारी में टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 773 रन खड़ा कर दिया. लेकिन इससे भी दिलचस्प ये रहा कि, टीम के 9 बल्लेबाज खेले और सभी ने अपने नाम अर्धशतक किया. क्रिकेट में वैसे तो कई नए रिकॉर्ड बनते हैं लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब 9 बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोका. झारखंड की टीम ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन कुछ समय के भीतर ही उनका ये फैसला गलत साबित हुआ जब बंगाल का हर बल्लेबाज क्रीज पर जमने लगा. 

साझेदारी पर साझेदारी

जैसे जैसे बल्लेबाज आते गए साझेदारियां बनती गई. तीसरे दिन तक पारी घोषित करने के दौरान भी बल्लेबाजों के बीच साझेदारी देखने को मिली. ओपनर अभिषेक रमन ने कप्तान अभिमन्यु ईश्वरण के साथ मिलकर दोनों ने पहले दिन 61 और 65 रन बनाए. लेकिन बल्ले का असली कमाल सुदीप कुमार घरामी और अनुस्तुप मजूमदार के बल्ले से देखने को मिला. घरामी ने जहां 380 गेंद पर 186 रन की धमाकेदार पारी खेली वहीं मजूमदार ने 117 रन जड़ डाले.

खेल मंत्री भी छाए

बंगाल के दिग्गज बल्लेबाज और खेल मंत्री मनोज तिवारी का भी बल्ला जमकर बोला और इस बल्लेबाज ने पांचवें नंबर पर आकर 73 रन ठोक डाले. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल छठे पायदान पर उतरे और उन्होंने भी 111 गेंद पर 68 रन बनाए. बंगाल की तरफ से आखिरी विकेट शहबाज अहमद का गिरा जहां इस बल्लेबाज ने भी 78 रन बनाए. अंत में तेजी से रन बनाने थे जहां सयान मंडल ने 85 गेंदों पर 53 और अकाशदीप ने 18 गेंदों पर ही 53 जड़ अपने नाम सबसे तेजी से अर्धशतक ठोकने का रिकॉर्ड कर लिया.