अभिमन्यु ईश्वरन अभी बैटिंग में गर्दा उड़ाए हुए हैं. उन्होंने लगातार पांचवां शतक ठोक दिया. इनमें से चार शतक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तो एक लिस्ट ए यानी 50 ओवर क्रिकेट में आया. बंगाल के लिए खेलने वाले इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 3 जनवरी को उत्तराखंड के खिलाफ शतक लगाया जो उनके फर्स्ट क्लास करियर का 20वां सैकड़ा हैं. पहले दिन के खेल के बाद अभिमन्यु ईश्वरन 141 रन बनाकर नाबाद थे. उन्होंने अभी तक 238 गेंदों का सामना किया है और 12 चौके व एक छक्का लगाया है. उनके शतक के बूते बंगाल ने इस सीजन के अपने तीसरे मुकाबले के पहले दिन दो विकेट पर 269 रन बनाए. ईश्वरन के अलावा सुदीप घरामी ने 90 रन की पारी खेली. वे शतक से चूक गए और मयंक मिश्रा के शिकार बने.
पिता के बनाए अपने नाम वाले अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी मैदान में खेल रहे ईश्वरन ने पारी की शुरुआत की और हर बार की तरह एक छोर थाम लिया. उन्होंने पहले विकेट के लिए सायन मंडल (18) के साथ 84 रन की साझेदारी की. फिर सुदीप के साथ दूसरे विकेट के लिए 170 रन जोड़े. अपने चौथे फर्स्ट क्लास शतक की तरफ बढ़ रहे सुदीप दिन के खेल के आखिरी घंटे में आउट हुए. वहीं ईश्वरन ने लगातार पांचवें फर्स्ट क्लास मुकाबले में शतकीय आंकड़ा पूरा किया. उनके पास अब इस पारी को दोहरे शतक में बदलने का सुनहरा मौका रहेगा. इस फॉर्मेट में 233 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है.
शतकों की लगाई लाइन

