Ranji Trophy 2022-23
पिछले चार में से 2 रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली टीम 74 रनों पर जमींदोज, दो गेंदबाजों के आगे 10 बल्लेबाजों का सरेंडर
रणजी ट्रॉफी 2023 (Ranji Trophy 2023) में एक से एक धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. कुछ मैचों में बल्लेबाजों का गदर देखने को मिल रहा है. वहीं कुछ में गेंदबाज अपने शानदार प्रदर्शन से वाहवाही लूट रहे हैं. कुछ ऐसा ही ग्रुप डी मुकाबले के पहले दिन हुआ जब गुजरात के दो गेंदबाजों ने मिलकर अकेले दम पर ही विदर्भ की पूरी टीम को समेट दिया. इन दोनों गेंदबाजों ने अपने खाते में कुल 5-5 विकेट किए. यहां हम चिंतन गाजा और तेजस पटेल की बात कर रहे हैं. दोनों विदर्भ के बल्लेबाजों के लिए काल बन गए जब पूरी टीम सिर्फ 74 के कुल स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई.
फिर टूटे हाथ से बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए हनुमा विहारी, तलवार की तरह भांजा बल्ला, एक हाथ से जड़ा चौका, VIDEO
टीम इंडिया के क्रिकेटर हनुमा विहारी फिलहाल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. हनुमा विहारी का कभी हार न मानने वाला एटीट्यूड सुर्खियों में है. बायां हाथ टूटने के बावजूद विहारी हार नहीं मान रहे और हर बार मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहे हैं. रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में आंध्र प्रदेश और मध्यप्रदेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. आंध्रा की दूसरी पारी के दौरान विहारी 11वें खिलाड़ी के रूप में बल्लेबाजी के लिए आए. उस दौरान टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 76 रन था. फिर हनुमा क्रीज पर आए और ये बल्लेबाज दाएं हाथ से बाएं हाथ का बल्लेबाज बन गया जिससे उनका बायां हाथ सलामत रहे.





















