टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahene) कुछ महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में ये बल्लेबाज डोमेस्टिक क्रिकेट में जमकर पसीना बहा रहा है. रहाणे ने कहा कि, वो टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं और इसके लिए वो कभी पीछे नहीं हटेंगे. रहाणे ने इसका सबूत रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ 261 गेंद में 204 रन की पारी ठोककर दी. रहाणे की पारी की बदौलत मुंबई ने 6 विकेट के नुकसान पर कुल 651 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. रहाणे ने यहां सरफराज खान के साथ मिलकर 196 रन की साझेदारी की. सरफराज ने भी अपना शतक पूरा किया.
मैं हार नहीं मानूंगा
ऐसे में मैच के बाद बात करते हुए रहाणे ने कहा कि, मैं यहां साफ करना चाहता हूं कि मैं कभी हार नहीं मानूंगा. मेरे लिए मेरा सपना अभी भी भारत के लिए खेलना है. मैं यहां किसी को भी कुछ साबित नहीं करना चाहता. मेरे लिए मेरी टक्कर खुद से ही है. अगर मैं अपने बेसिक्स पर काम करता गया तो सारी चीजें सही हो जाएंगी. मैं यहां सिर्फ अपने खेल पर वापसी करना चाहता हूं.
बता दें कि इसी साल रहाणे ने साउथ अफ्रीका दौरे के बाद टेस्ट टीम में अपनी जगह गंवा दी थी. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी पांचवां टेस्ट नहीं खेला था और बांग्लादेश, श्रीलंका के खिलाफ भी सीरीज मिस की थी.हालांकि निराश होने की बजाय रहाणे ने कहा कि, उन्हें अपनी मेहनत पर भरोसा है.