मध्य प्रदेश ने शानदार खेल जारी रखते हुए लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी 2022-23 के सेमीफाइनल में जगह बना ली. आंध्र से मिले 245 रन के लक्ष्य को पांच विकेट गंवाकर उसने हासिल किया और खिताब की रक्षा के अपने अभियान को जारी रखा. मध्य प्रदेश ने पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी जीती थी. उसने दूसरी पारी में ओपनर यश दुबे (58) और रजत पाटीदार (55) के अर्धशतकों के दम पर 245 रन का लक्ष्य हासिल किया. इन दोनों के अलावा कीपर हिमांशु मंत्री (31) और शुभम शर्मा (40) ने अहम पारियां खेलीं. आंध्र के लिए ललित मोहन और पृथ्वी राज ने दो-दो विकेट लिए लेकिन ये टीम को हार से नहीं बचा सके. आंध्र दूसरी पारी में 93 रन के मामूली से स्कोर पर निपट गया था. उसके मामूली से स्कोर पर निपटने की बड़ी वजह आवेश खान (24 रन पर 4 विकेट) और गौरव यादव (10 रन पर 3 विकेट) रहे. सेमीफाइनल में एमपी की टक्कर बंगाल से होगी. यह मैच 8 फरवरी से खेला जाएगा.
पहली पारी में 151 रन से पिछड़ने वाली मध्य प्रदेश को जीत के लिए 245 रन का लक्ष्य मिला. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने बिना किसी नुकसान के 58 रन बना लिए थे. मैच के चौथे दिन बिना नुकसान के 58 रन से आगे खेलते हुए मध्य प्रदेश ने ओपनर हिमांशु को जल्दी ही गंवा दिया. वे नीतीश कुमा रेड्डी की गेंद पर कीपर रिकी भुई को कैच दे बैठे. उन्होंने 31 रन की अपनी पारी में तीन चौके लगाए. यश दुबे और शुभ शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े. यश छह चौकों से सजी अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद आउट हुए. कुछ देर बाद शुभम भी तीन चौकों से 40 रन बनाकर चलते बने. लेकिन रजत पाटीदार और सारांश जैन ने 49 रन जोड़कर टीम को 200 के पार पहुंचा दिया. पाटीदार ने आउट होने से पहले पांच चौके व एक छक्का लगाया. कप्तान आदित्य श्रीवास्तव दो रन बनाकर सस्ते में लौट गए. लेकिन सारांश (28) और हर्ष गवली (18) ने आराम से टीम को जीत दिला दी.
टूटी कलाई से खेले हनुमा
इससे पहले आंध्र के कप्तान हनुमा विहारी ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी शानदार जज्बा दिखा. कलाई में गंभीर चोट के बावजूद बल्लेबाजी लिए 11वें नंबर पर उतरे. दायें हाथ के बल्लेबाज विहारी ने चोट को गंभीर होने से बचाने के लिए बाएं हाथ से बल्लेबाजी की और 15 रन का योगदान देकर टीम के स्कोर को 90 के पार पहुंचाया. उन्होंने 16 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके भी जड़े. लेकिन आवेश खान (24 रन पर चार विकेट) के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से आंध्र की दूसरी पारी महज 93 रन पर ही ढेर हो गई.
मध्य प्रदेश पहली पारी में 228 रन पर आउट हो गया था. एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 144 रन था. आखिरी छह विकेट 84 रन में गिर गए. आंध्र ने पहली पारी में 379 रन बनाये थे. लेकिन दूसरी पारी में उसके बल्लेबाजों ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया.