भारत की सबसे बड़ी घरेलू रणजी ट्रॉफी के 2022-23 सीजन में भारत के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का जलवा जारी है. अर्जुन ने गोवा के लिए खेलते हुए जहां डेब्यू मैच में दमदार शतक जड़ा. वहीं उसके बाद बायें हाथ की तेज गेंदबाजी से भी धमाल मचा डाला. अर्जुन ने पहली पारी में 120 रन बनाने के बाद गेंदबाजी करते हुए राजस्थान के खिलाफ 2 विकेट भी चटकाए. जिससे तीसरे दिन के अंत तक गोवा की टीम पहली पारी में 9 विकेट पर 547 रन बनाने के बाद 302 रन की विशाल बढ़त से आगे हैं. राजस्थान की टीम तीसरे दिन के अंत तक 6 विकेट पर 245 रन बना सकी है. इस तरह मैच में अभी गोवा का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
सचिन का कारनामा अर्जुन ने दोहराया
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर के बटे अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई की टीम से घरेलू क्रिकेट में पर्याप्त मौके ना मिलने के कारण गोवा से खेलने का मन बनाया था. जहां पर जाते ही अर्जुन ने गोवा के खिलाफ नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए 207 गेंदों में 16 चौके और दो छक्के से 120 रन की दमदार पारी खेली. इस तरह पिता सचिन तेंदुलकर के नक़्शे कदम पर चलते हुए अर्जुन ने भी रणजी डेब्यू मैच में शतक जड़ डाला. सचिन ने ये कारनामा साल 1988-89 में 15 साल की उम्र में वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाकर किया था. इससे पहले दिवंगत लाला अमरनाथ और उनके तीन में से एक बेटे सुरिंदर ने अपने टेस्ट डेब्यू में शतक जड़े थे जिससे वे खेल के इस 145 साल के पारंपरिक अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पिता-पुत्र की पहली जोड़ी बने थे. जिसमें अब सचिन और अर्जुन का नाम भी जुड़ गया है.
अहम समय क्रीज पर आए थे अर्जुन
अर्जुन ने गोवा के एक समय पहली पारी में 201 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए क्रीज पर कदम रखा और पहले दिन वह 12 रन बनाकर नाबाद रहे थे. जिसके बाद दूसरे दिन उन्होंने बेहतरीन शतक जड़कर इतिहास रच डाला. इस तरह अर्जुन के 120 और सुयश प्रभुदेसाई की 416 गेंदों में 29 चौके से खेली गई 212 रनों की पारी से गोवा ने पहली पारी 9 विकेट पर 547 रन बनाकर घोषित कर दी थी.