अर्जुन तेंदुलकर का करिश्मा, रणजी ट्रॉफी के पहले ही मैच में ठोका शतक, पिता सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी

अर्जुन तेंदुलकर का करिश्मा, रणजी ट्रॉफी के पहले ही मैच में ठोका शतक, पिता सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी

अर्जुन तेंदुलकर ने इतिहास रच दिया है. इस युवा खिलाड़ी ने अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच में ही शतक ठोक दिया. गोवा की तरफ से रणजी ट्रॉफी 2022-23 में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की. अर्जुन तेंदुलकर ने 178 गेंद में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 100 रन का आंकड़ा पार किया. इसके साथ ही उन्होंने पिता सचिन तेंदुलकर की बराबरी की. मास्टर ब्लास्टर ने भी अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू मुकाबले में शतक लगाया था. अर्जुन तेंदुलकर ने इस सीजन से पहले अपनी टीम बदली थी. वे मुंबई छोड़कर गोवा का हिस्सा बने थे. मुंबई में उन्हें रणजी ट्रॉफी टीम में जगह नहीं मिल पा रही थी. 

 

सचिन तेंदुलकर ने 1988-89 के रणजी सीजन में गुजरात के खिलाफ अपने पहले ही मैच में वे शतक लगाया था. वे इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने रणजी, दलीप, ईरानी और विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में शतक लगा रखा है. 22 साल के अर्जुन सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे. उस समय गोवा का स्कोर पांच विकेट पर 201 रन था. अर्जुन ने सुयश प्रभुदेसाई के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 200 रन से ऊपर की साझेदारी की. इस दौरान अर्जुन ने अपना शतक लगाया और इतिहास बनाया. दोनों की पार्टनरशिप के बूते गोवा मजबूत स्थिति में पहुंच गया.

 

 अर्जुन पिछले रणजी सीजन में मुंबई टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने को नहीं मिला था. वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. अभी तक वहां पर भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया है.अर्जुन बाएं हाथ के बल्लेबाज और तेज गेंदबाज हैं. अभी तक उनकी पहचान गेंदबाज के रूप में ही रही है. लेकिन रणजी ट्रॉफी के पहले ही मैच में जिस तरह से वे खेले हैं उस लिहाज से लगता है कि वे ऑलराउंडर की काबिलियत रखते हैं.

 

ऐसा रहा है अभी तक का करियर

अगर उनके आंकड़े देखे जाएं तो सात लिस्ट ए मुकाबलों में उन्होंने आठ विकेट लिए. इस फॉर्मेट में वे 25 रन बना सके हैं और यहां नाबाद 14 उनका सर्वोच्च स्कोर है. वहीं नौ टी20 मैच में 12 विकेट लिए हैं और 20 रन बनाए हैं. उन्होंने टी20 डेब्यू 2021 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से किया था.