बांग्लादेश दौरे पर तीसरे वनडे मैच के दौरान क्रिकेट जगत का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने के बाद इशान किशन का बल्ला फिर से गरजा. बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा जड़ने के बाद इशान किशन तुरंत रणजी ट्रॉफी के मैदान में अपनी घरेलू टीम झारखंड से जुड़े और संजू सैमसन की कप्तानी वाली केरल के खिलाफ दमदार शतक जड़ डाला. इशान ने 195 गेंद में नौ चौकों की मदद से 132 रन की पारी खेली और संजू के गेंदबाजों क्लास लगा डाली. जिससे झारखंड की टीम चार विकेट पर 114 रन से उबरते हुए 340 रन बनाने में सफल रही.
सौरभ और इशान के बीच हुई 202 रनों की साझेदारी
झारखंड ने इशान की पारी से गुरुवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच में केरल के खिलाफ वापसी की लेकिन मेहमान टीम को पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने से नहीं रोक पाई. सौरभ तिवारी ने इशान का अच्छा साथ निभाते हुए जलज सक्सेना की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 97 रन बनाए. दोनों ने पांचवें विकेट के लए 202 रन की साझेदारी की.
पहली पारी में 475 रन बनाने वाले केरल ने 135 रन की बढ़त हासिल की. टीम की ओर से सक्सेना ने 75 रन देकर पांच, बासिल थंपी ने 55 रन पर तीन जबकि वैशाख चंद्रन ने 81 रन देकर दो विकेट चटकाए. केरल ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 60 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 195 रन तक पहुंचाया.
इशान का वर्ल्ड रिकॉर्ड
वहीं इशान की बात करें तो हाल ही में उन्होंने 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए 131 गेंदों में 24 चौके और 10 छक्कों से 210 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान इशान ने 126 गेंदों में क्रिकेट जगत का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम था. जिन्होंने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंद पर 200 रन जड़ डाले थे.
(इनपुट-भाषा)