Ranji Roundup : धवन के शतक से हिमाचल ने हरियाणा पर कसा शिकंजा तो काजी ने दिल्ली को बैकफुट पर धकेला

Ranji Roundup : धवन के शतक से हिमाचल ने हरियाणा पर कसा शिकंजा तो काजी ने दिल्ली को बैकफुट पर धकेला

रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन के दूसरे दिन राघव धवन की बड़ी शतकीय पारी के दम पर हिमाचल प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में बुधवार को दूसरे दिन के खेल के दौरान चार विकेट पर 487 रन पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. 35 साल के धवन मैच के पहले दिन 86 रन पर नाबाद थे. उन्होंने प्रथम श्रेणी का अपना पहला शतक पूरा किया और 182 रन बना कर जयंत यादव (100 रन पर एक विकेट) का शिकार बने. पहली पारी में महज 46 रन पर सिमटने वाली हरियाणा की टीम दूसरी पारी में स्टंप्स तक एक विकेट पर 72 रन बनाकर पारी की हार को टालने के लिए संघर्ष कर रही है. मैच में अभी दो दिन का खेल बचा हुआ है और हरियाणा की टीम अब भी 369 रन पीछे है.

 

धवन ने लगाए 22 चौके और दो छक्के 
धवन ने सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा (137 रन) के साथ 219 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी. उन्होंने 359 गेंद की अपनी पारी में 22 चौके और दो छक्के जड़े. प्रशांत ने इस दौरान तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 181 गेंद की पारी में 16 चौके और चार छक्के लगाए. टीम के लिए अमित कुमार ने भी 81 रन का योगदान दिया.

 

काजी ने भी जड़ा शतक 
अजीम काजी के संयमित शतक के साथ अक्षय पालकर की नाबाद 94 रन की पारी से महाराष्ट्र बुधवार को ग्रुप बी रणजी ट्राफी मैच के दूसरे दिन दिल्ली के खिलाफ खराब स्थिति से निकलकर जीत की स्थिति तक पहुंच गया. स्टंप तक महाराष्ट्र के सात विकेट पर 305 रन थे जिससे उसने 114 रन की बढ़त बनाई हुई थी. दिल्ली की टीम पहले दिन 191 रन पर सिमट गयी थी. काजी (260 गेंद में नाबाद 119 रन) और पालकर (नाबाद 94 रन, 240 गेंद) ने आठवें विकेट के लिए 211 रन की साझेदारी बना ली है जो महाराष्ट्र के लिए मैच विजयी भागीदारी साबित हो सकती है क्योंकि दिल्ली के तेज गेंदबाज मयंक यादव चोटिल हो गये हैं.

 

अन्य मैचों का हाल 
हैदराबाद में ग्रुप के एक अन्य मैच में हैदराबाद टीम के पहली पारी में 395 रन के जवाब में तमिलनाडु ने स्टंप तक बिना विकेट गंवाए 203 रन बना लिये थे जिसमें साई सुदर्शन 87 और एन जगदीशन 116 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. आंध्र प्रदेश के 238 रन के जवाब में मुंबई ने पहली पारी में स्टंप तक छह विकेट पर 290 रन बना लिये थे. अजिंक्य रहाणे 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. कटक में ओडिशा की पहली पारी में 457 रन के जवाब में बड़ौदा ने बिना किसी नुकसान के 77 रन बनाकर सधी हुई शुरुआत की. कोलकाता में पहली पारी में महज 198 रन बनाने वाले उत्तर प्रदेश ने मैच के दूसरे दिन बंगाल को 169 रन पर आउट कर दूसरी पारी में चार विकेट पर 122 रन बना लिए. टीम की कुल बढ़त 151 रन की हो गयी है. सोविमा में खेल जा रहे ग्रुप के एक अन्य में उत्तराखंड के 282 रन के जवाब में नगालैंड ने तीन विकेट पर 280 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली.

 

(इनपुट-भाषा)