आठ बार की चैम्पियन कर्नाटक ने उत्तराखंड को एक पारी और 281 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. उत्तराखंड की टीम दूसरी पारी में चौथे दिन 73.4 ओवर में 209 रन पर सिमट गई. तीसरे दिन के अपने स्कोर तीन विकेट पर 106 रन से आगे खेलते हुए उत्तराखंड के बल्लेबाज 103 रन ही जोड़ सके. उत्तराखंड के लिए स्वप्निल सिंह ने 100 गेंद में 51 रन बनाए. उनके अलावा कोई बल्लेबाज 29 रन से आगे नहीं बढ़ सका. कर्नाटक के लिए मैच के हीरो श्रेयस गोपाल रहे. उन्होंने नाबाद 161 रन बनाए जिससे टीम ने पहली पारी में 606 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. उन्होंने उत्तराखंड की दूसरी पारी में 26 रन देकर तीन विकेट भी लिए. गोपाल के अलावा विजयकुमार विशाख ने तीन, वी कवरप्पा और एम वेंकटेश ने दो-दो विकेट लिए.
चौथे दिन के खेल की शुरुआत के कुछ देर बाद ही उत्तराखंड ने दिक्षांशु नेगी (29) का विकेट गंवा दिया. वह वेंकटेश की गेंद पर कीपर शरत को कैच दे बैठे. इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे. कीपर आदित्य तारे (28), आखिल रावत (10), अभय नेगी (15) और मयंक मिश्रा (11) ने दहाई का आंकड़ा पार किया लेकिन कोई भी कर्नाटक के गेंदबाजों को तंग नहीं कर पाया और उन्हें बड़े आराम से विकेट मिलते रहे.
सस्ते में निपट गया था उत्तराखंड
8 साल पहले जीती थी रणजी ट्रॉफी
कर्नाटक ने 2014-15 में रणजी खिताब जीता था. यह टीम 2020 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में खेलने जा रही है. वह दूसरे सेमीफाइनल में खेलेगा जहां उसकी टक्कर सौराष्ट्र और पंजाब के क्वार्टर फाइनल विजेता से होगा.