रणजी ट्रॉफी 2022-23 की शुरुआत 13 दिसंबर से होने जा रही है. इस सीजन में इशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ी उतरेंगे तो तिलक वर्मा, यश धुल, पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी भी ताल ठोकेंगे. सूर्यकुमार यादव भी मुंबई की तरफ से पहले दो मैच में खेलते दिखेंगे. वहीं ऋतुराज गायकवाड़, अंकित बावने, तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी, खलील अहमद मुकेश कुमार जैसे नाम शुरुआती मुकाबलों में चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे. घरेलू क्रिकेट के सबसे कायमाब गेंदबाजों में से एक जयदेव उनादकट भी शुरुआती मुकाबलों से दूर रहेंगे क्योंकि वे भारतीय टीम के साथ बांग्लादेश दौरे पर हैं.
रणजी ट्रॉफी का यह सीजन कई खिलाड़ियों के लिए अहम रहने वाला है. इनमें रहाणे, मयंक अग्रवाल जैसे प्रमुख नाम हैं. वे भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. दो सीजन पहले विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भारत की कप्तानी करने वाले रहाणे के पास घरेलू क्रिकेट के बारे में सोचने का समय नहीं था लेकिन अब वे मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं. रणजी ट्रॉफी के रूप में उनके पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में टेस्ट सीरीज के लिए दावा पेश करने का यह आखिरी मौका है. लेकिन इससे पहले जान लीजिए रणजी ट्रॉफी 2022-23 से जुड़ी जरूरी बातें.
रणजी ट्रॉफी में इस बार क्या खास है?
कोरोना के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी का पूरा सीजन हो रहा है और यह बिना रुके लगातार जारी रहेगा. 2021-22 का सीजन दो अलग-अलग हिस्सों में खेला गया था और टीमों को चार-चार के ग्रुप में रखा गया था. इस बार टीमों को एलिट और प्लेट कैटेगरी में बांटा गया है. एलिट कैटेगरी में आठ-आठ टीमों के चार ग्रुप हैं जबकि प्लेट में पांच टीमों का एक ग्रुप है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि टूर्नामेंट की क्वालिटी पर असर ना पड़े. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि पिछले सीजन में कमजोर मानी जाने वाली टीमों के सामने कई एकतरफा मुकाबले हुए थे. जैसे प्री-क्वार्टर फाइनल में झारखंड ने नगालैंड के खिलाफ 1008 रन बना दिए थे. इसी तरह मुंबई ने उत्तराखंड को क्वार्टर फाइनल में 725 रन से हराया था. बोर्ड की कोशिश है कि इस बार के एकतरफा मुकाबले न हों. दो कैटेगरी होने से एलिट वाली टीमें अपने बराबर की टीमों से ही खेलेंगी और विजेता बनेंगी. ठीक ऐसा ही प्लेट ग्रुप में होगा.
प्लेट ग्रुप जीतने वाले को क्या फायदा?
प्लेट ग्रुप की फाइनलिस्ट टीमों को 2023-24 के सीजन के लिए प्रमोट किया जाएगा. वहीं एलिट ग्रुप में सबसे नीचे रहने वाली दो टीमें डिमोट होंगी और अगले सीजन में प्लेट ग्रुप में खेलेंगी.
कौन-कौनसे बड़े खिलाड़ी खेलते दिखेंगे?
अजिंक्य रहाणे (मुंबई), इशांत शर्मा (दिल्ली), हनुमा विहारी (आंध्र) और मयंक अग्रवाल (कर्नाटक) खेलते दिखेंगे. सूर्यकुमार यादव दूसरे राउंड के मैच से मुंबई का हिस्सा बनेंगे. चेतेश्वर पुजारा पहले दो मैचों के बाद सौराष्ट्र टीम का हिस्सा रहेंगे. कुलदीप यादव (उत्तर प्रदेश), राहुल चाहर (राजस्थान) भी इस सीजन के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए दावेदारी मजबूत करेंगे.
कौनसे नए खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र?
यश धुल दिल्ली की कप्तानी करेंगे और वे इस टीम के सबसे नौजवान कप्तान हैं. यशस्वी जायसवाल मुंबई का हिस्सा हैं और टीम इंडिया का भविष्य बनने के मजबूत दावेदारी पेश करने की कोशिश करेंगे. तिलक वर्मा आंध्र की तरफ से खेलेंगे. पृथ्वी शॉ और सरफराज खान अब नए नाम तो नहीं हैं लेकिन ये दोनों चाहेंगे कि टीम इंडिया में मौका मिले और इसके लिए रणजी ट्रॉफी से बढ़िया मंच क्या ही हो सकता है.
रणजी ट्रॉफी 2022-23 के पहले राउंड के मैच
सुबह आठ बजे से
सिक्किम vs मणिपुर
सुबह साढ़े आठ बजे से
असम vs सौराष्ट्र
सुबह पौने नौ बजे से
नगालैंड vs उत्तराखंड
सुबह नौ बजे से
ओडिशा vs बड़ौदा
बंगाल vs उत्तर प्रदेश
त्रिपुरा vs गुजरात
आंध्र vs मुंबई
बिहार vs अरुणाचल प्रदेश
झारखंड vs केरल
सुबह साढ़े नौ बजे से
हरियाणा vs हिमाचल प्रदेश
कर्नाटक vs सर्विसेज
पंजाब vs चंडीगढ़
जम्मू कश्मीर vs मध्य प्रदेश
विदर्भ vs रेलवे
हैदराबाद vs तमिलनाडु
महाराष्ट्र vs दिल्ली
मिजोरम vs मेघालय
पुडुचेरी vs छत्तीसगढ़
गोवा vs राजस्थान

