बेटे अर्जुन के रणजी ट्रॉफी में शतक पर सचिन तेंदुलकर का पहला रिएक्‍शन, कहा- मैंने लगातार उससे...

बेटे अर्जुन के रणजी ट्रॉफी में शतक पर सचिन तेंदुलकर का पहला रिएक्‍शन, कहा- मैंने लगातार उससे...

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में अपना डेब्यू करते हुए पहले मैच में ही शतक जड़ डाला. इस तरह अर्जुन ने भी पिता सचिन तेंदुलकर की राह पर चलते हुए रणजी ट्रॉफी के डेब्यू में शतक जमाया. सचिन ने भी साल 1988-89 के रणजी सीजन में गुजरात के खिलाफ अपने पहले ही मैच में शतक लगाया था. इस तरह अर्जुन के प्रदर्शन पर अब उनके पिता सचिन तेंदुलकर का बयान सामने आया है. सचिन ने कहा है कि मैं उसे अपने ही माता-पिता द्वारा दी जाने वाली आजादी से क्रिकेट खेलते देखना चाहता हूं. इतना ही नहीं सचिन ने अपने पिता के द्वारा कही हुई एक दिलचस्प बात को भी साझा किया.

राजस्थान के खिलाफ जड़ा शतक 
गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई नहीं बल्कि गोवा की टीम से रणजी ट्रॉफी डेब्यू मैच में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के खिलाफ दमदार शतकीय पारी खेली. इस पर सचिन ने इंफोसिस के एक कार्यक्रम में कहा, "मुझे एक बात याद आती है कि जो मेरे पिता ने मुझसे शेयर की थी. जब मैंने भारत के लिए खेलना शुरू ही किया था. तभी उनके पास खड़े एक व्यक्ति ने कहा कि ये सचिन के पिता जी हैं. मेरे पिता जी ने उस व्यक्ति को ये कहते हुए सुन लिया था कि ये सचिन के पिता हैं. तो उन्होंने मुझसे कहा कि ये मेरे जीवन के सबसे बड़े पलों में से एक हैं. इसलिए बहुत ख़ुशी होती है. जब आपका बेटा कामयाबी हासिल करता है."

सचिन ने आगे अर्जुन को लेकर कहा, “मुझे पता है कि एक क्रिकेटर का बेटा होने पर कितना दबाव रहता है. मैं हमेशा मीडिया से भी कहता रहता हूं कि उसे क्रिकेट से प्यार करने देना चाहिए. जबकि उस पर उसके पिता का दबाव नहीं होना चाहिए. मैं भी उसे आजादी से क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहता हूं. जो मुझे मेरे माता-पिता ने दी थी. हमेशा कोशिश यही रहती है कि वह कोई अतिरिक्त प्रेशर ना ले.”