जायसवाल दोहरे शतक से 27 रन दूर, भारत ने पहले दिन दो विकेट पर बनाए 318 रन
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की चयन समिति ने नीतीश राणा को भी टीम में शामिल किया है. राणा उत्तर प्रदेश के साथ कुछ समय तक खेलने के बाद दिल्ली की टीम में वापस आ गए हैं. वह करीब दो साल उत्तर प्रदेश के लिए खेले.
पहले मैच के लिए दिल्ली की टीम
दिल्ली टीम: आयुष बडोनी (कप्तान), यश ढुल (उप-कप्तान), अर्पित राणा, सनत सांगवान, अनुज रावत (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, रौनक वाघेला, नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा, ध्रुव कौशिक, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), नीतीश राणा, हिम्मत सिंह, आयुष दोसेजा, राहुल डागर, रितिक शौकीन, प्रियांश आर्य, तेजस्वी (विकेटकीपर), वैभव कांडपाल, रोहन राणा, आर्यन राणा (फिट होने पर).
पहले मैच के लिए क्यों चुनी गई 24 खिलाड़ियों की टीम?
डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने पीटीआई को बताया कि चयनकर्ताओं ने 24 खिलाड़ियों को इसलिए चुना है, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे हर मैच में चयन के लिए एक बड़ा पूल हमेशा उपलब्ध रहता है. जब हम दिल्ली में घरेलू मैच खेलेंगे, तो हम इसे घटाकर 15 कर देंगे.
उत्तर प्रदेश के लिए नीतीश राणा का पिछला घरेलू सीजन कैसा रहा था?
नीतीश के लिए 2024-25 का घरेलू सीजन बेहद खराब रहा. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नौ मैच में उन्होंने 111 रन बनाए. विजय हजारे ट्रॉफी में दो मैचों में 17 रन बाए. इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. रणजी ट्रॉफी में वह चार मैचों में 150 रन बना सके थे.
दिल्ली की रणजी टीम का कप्तान कौन है?
आयुष बडोनी दिल्ली की रणजी टीम के कप्तान हैं. जबकि यश ढुल उप-कप्तान हैं.
दिल्ली की टीम रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच कब और किसके खिलाफ खेलेगी?
दिल्ली की टीम एलीट ग्रुप डी में है और वह 15 से 18 अक्टूबर के बीच हैदराबाद के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. दोनों के बीच मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा.