'बुरा लगता है, पर मैं क्या कर सकता हूं,' IPL में विस्फोटक तरीके से बरसा रहा रन फिर भी टीम इंडिया में जगह नहीं, सामने आया दर्द

'बुरा लगता है, पर मैं क्या कर सकता हूं,' IPL में विस्फोटक तरीके से बरसा रहा रन फिर भी टीम इंडिया में जगह नहीं, सामने आया दर्द
shashank singh

Story Highlights:

शशांक सिंह ने आईपीएल 2024 और 2025 में पंजाब किंग्स के लिए कमाल किया है.

शशांक सिंह ने आईपीएल 2025 में 50 की औसत और 153 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

पृथ्वी शॉ ने जांच के आदेश के बाद मुशीर खान से झगड़े के लिए मांगी माफी

घरेलू क्रिकेट में छत्तीसगढ़ की ओर से खेलने वाले शशांक सिंह ने आईपीएल 2024 में पंजाब के लिए 14 मैच में 44.25 की औसत और 164.65 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए. फिर आईपीएल 2025 में फिर से ऐसा ही खेल दिखाया. इस बार उन्होंने 17 मैच में 50 की औसत और 153.50 की स्ट्राइक रेट से 350 रन जोड़े. आईपीएल 2025 में आखिरी पांच ओवर्स में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 192.06 की स्ट्राइक रेट से 242 रन स्लॉग ओवर्स में बनाए. उनके बाद मुंबई इंडियंस के नमन धीर का नाम है जिन्होंने 195.87 की स्ट्राइक रेट से 190 रन जोड़े.

शशांक सिंह ने टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर क्या कहा

 

शशांक ने भारतीय टीम में सेलेक्शन नहीं होने को लेकर कहा कि इस बात का उन्हें दुख है और बुरा भी लगता है. लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी है. शशांक का कहना है कि वह निराश है लेकिन मन में यही विचार आता है कि वह क्या कर सकते हैं. इसका जवाब है कि लगातार प्रदर्शन करते रहना है और बेहतर करते जाना है.

यशस्वी जायसवाल ने सचिन-स्मिथ और मियांदाद को पछाड़ा, बस डॉन ब्रैडमैन से पीछे