Prithvi Shaw : रणजी ट्रॉफी के दूसरे मैच में फ्लॉप निकले पृथ्वी शॉ, संकट में फंसी गायकवाड़ की टीम

Prithvi Shaw : रणजी ट्रॉफी के दूसरे मैच में फ्लॉप निकले पृथ्वी शॉ, संकट में फंसी गायकवाड़ की टीम
Prithvi Shaw in this frame

Story Highlights:

पृथ्वी शॉ का खामोश निकला बल्ला

पृथ्वी शॉ चंडीगढ़ के सामने बना सके सिर्फ आठ रन

शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया सिडनी में जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में व्यस्त है. इस बीच भारत के लिए कभी टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट में भी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. मुंबई से महाराष्ट्र के लिए इस सीजन रणजी ट्रॉफी खेलने वाले शॉ का बल्ला पहली पारी में नहीं चला और वह सिर्फ नौ रन ही बना सके. जिससे ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली महाराष्ट्र टीम संकट में फंस गई है.

83 पर गिरे चार विकेट

महाराष्ट्र के 83 रन पर चार विकेट गिरने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर से संकट मोचक बने और वह 49 गेंद में 19 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं जबकि उनके साथ 17 रन बनाकर सौरभ भी नाबाद हैं. अब गायकवाड़ महाराष्ट्र को संकट से उबारकर बड़े स्कोर की तरफ लेकर जाना चाहेंगे.

पृथ्वी शॉ ने पिछले मैच में क्या किया ?

वहीं पृथ्वी शॉ की बात करें तो रणजी ट्रॉफी के 2025-26 सीजन के आगाज से पहले उन्होंने मुंबई के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक जड़ा था. लेकिन इसके बाद महाराष्ट्र के लिए पहले रणजी मैच की पहली पारी में शून्य तो दूसरी पारी में 75 रन बनाए थे. अब दूसरे मैच की पहली पारी में फिर से सिंगल डिजित स्कोर पर चलते बने. पृथ्वी शॉ को वापसी करनी हो तो घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाकर पहले आईपीएल 2026 सीजन में जगह बनानी होगी.

ये भी पढ़ें :-