रणजी में फिर गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, जन्मदिन पर ठोक डाले इतने रन, कर्नाटक के खिलाफ चौकों की बारिश

रणजी में फिर गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, जन्मदिन पर ठोक डाले इतने रन, कर्नाटक के खिलाफ चौकों की बारिश
मैदान से बाहर जाते पृथ्वी शॉ

Story Highlights:

पृथ्वी शॉ ने जन्मदिन पर फिफ्टी ठोकी है

इस बैटर ने 71 रनों की पारी खेली

टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवा बैटर पृथ्वी शॉ रणजी में लगातार रन बना रहे हैं. इस बैटर ने कर्नाटक के खिलाफ नासिक के मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में अर्धशतक ठोक दिया है. शॉ ने इसके आगे भी शानदार बैटिंग की लेकिन वो महाराष्ट्र के लिए 71 रन बनाकर आउट हो गए. ये पारी उनके लिए इसलिए भी खास थी क्योंकि उन्होंने 9 नवंबर को अपने 26वें जन्मदिन पर ये कमाल किया.

सीजन में लगातार बना रहे हैं रन

पृथ्वी शॉ पहली बार महाराष्ट्र के लिए रणजी खेल रहे हैं. केरल के खिलाफ पहले मैच में ही वो बिना खाता खोले आउट हो गए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में 75 रन ठोके. फिर चंडीगढ़ के खिलाफ इस बैटर ने दोहरा शतक उड़ाया और 222 रन की पारी खेली. शॉ फिर अगली दो पारी में 8 और 20 रन ही बना पाए.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5000 रन बनाने के करीब

बता दें कि ये शॉ की 20वीं फर्स्ट क्लास फिफ्टी थी. इस बैटर ने 14 शतक ठोके हैं. शॉ ने 62 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 4952 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 46 से ज्यादा रही है. शॉ ने 83 के ऊपर की स्ट्राइक रेट से इतने रन बटोरे हैं. भारत के लिए शॉ ने 5 टेस्ट खेले हैं और 42.37 की औसत के साथ कुल 339 रन ठोके हैं.

IND vs SA: ध्रुव जुरेल के लिए इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से किया जाएगा बाहर!