रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन की शुरुआत हो चुकी है और हर दिन अलग अलग मुकाबलों में खिलाड़ी कमाल दिखा रहे हैं. 15 अक्टूबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने प्रदर्शन के दम पर वापसी करना चाहते हैं. वहीं कुछ ऐसे हैं जो चमके हुए सितारे हैं लेकिन आज तक टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए हैं. ऐसे में हम आपके लिए बड़े खिलाड़ियों की रिपोर्ट कार्ड लेकर आ चुके हैं. हम आपके लिए बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची लेकर आए हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कि कौन छाया और किसकी नैया डूबी.
करुण नायर: करुण नायर फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. नायर को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मौका मिला था. लेकिन नायर फ्लॉप रहे. इसके बाद चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स अजीत अगरकर ने उन्हें ये कहकर बाहर कर दिया कि हमने उन्हें काफी मौका दिया लेकिन वो इसे भुना नहीं पाए. इसके बाद भी करुण ने हार नहीं मानी और कर्नाटक के लिए रणजी खेलने उतरे. नायर ने अब तक 5 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 100.33 की औसत और 59.96 की स्ट्राइक रेट से कुल 602 रन बनाए हैं. नायर के नाम 2 शतक और 2 फिफ्टी है.
रिंकू सिंह: रिंकू सिंह की बात करें तो ये बैटर डोमेस्टिक में लगातार धमाका कर रहा है. रिंकू यूपी के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. रिंकू ने पहला मैच आंध्र के लिए खेला और फिर उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ मैच खेला. ऐसे में पहले मैच में उन्होंने शतक ठोका और नाबाद 165 रन ठोके. जबकि वर्तमान में तमिलनाडु के खिलाफ चल रहे मैच में इस बैटर ने 176 रन ठोक दिए हैं.
पृथ्वी शॉ: पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में ये बैटर खुद को अब डोमेस्टिक में साबित करना चाहता है और टीम इंडिया में जगह बनाना चाहता है जो बेहद मुश्किल है. शॉ फिलहाल महाराष्ट्र के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने सीजन से पहले ही मुंबई का साथ छोड़ दिया था. ऐसे में अब तक खेले गए 5 मैचों में इस बैटर ने 67.14 की औसत और 92.33 की स्ट्राइक रेट से कुल 470 रन ठोक दिए हैं. शॉ के नाम 1 शतक और 3 फिफ्टी है.
इशान किशन: इशान किशन फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. खराब फॉर्म और बीसीसीआई की डोमेस्टिक खेलने वाली बात न मानकर वो टीम से बाहर चल रहे हैं. रणजी में भी उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं है. इशान किशन झारखंड के लिए खेल रहे हैं जहां उन्होंने 3 मैचों में 83 की औसत और 68.14 की स्ट्राइक रेट से कुल 246 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 173 है. उन्होंने एक शतक अपने नाम किया है.
यशस्वी जायसवाल: जायसवाल फिलहाल मुंबई के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने सिर्फ एक ही मैच खेला है. इस दौरान इस बैटर ने 223 रन बनाए. जायसवाल की औसत 111.50 की है और उनकी स्ट्राइक रेट 82.28 की है. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और एक फिफ्टी निकली है.
अजिंक्य रहाणे: अजिंक्य रहाणे की बात करें तो रहाणे मुंबई के लिए खेल रहे हैं. इस बैटर ने 4 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3.83 की औसत और 45.63 की स्ट्राइक रेट से कुल 209 रन ठोके हैं. रहाणे भी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
मोहम्मद शमी: मोहम्मद शमी चोट से रिकवर हुए और फिर टीम इंडिया में एंट्री के लिए उन्होंने डोमेस्टिक में खेलना शुरू किया. शमी ने अब तक रणजी में बंगाल के लिए 4 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 17.55 की औसत और 2.59 की इकॉनमी के साथ कुल 20 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 351 रन लुटाए हैं.
शार्दुल ठाकुर: शार्दुल ठाकुर फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. शार्दुल रणजी में मुंबई के लिए खेल रहे हैं. ठाकुर ने मुंबई के लिए 5 मैच खेले हैं और अब तक उन्होंने 28.00 की औसत और 3.72 की इकॉनमी के साथ कुल 10 विकेट लिए हैं.

