The Ashes: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में किसका पलड़ा भारी, 361 मैचों में किसने जीते सबसे ज्यादा मैच, जानें दोनों टीमों का टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड

The Ashes: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में किसका पलड़ा भारी,  361 मैचों में किसने जीते सबसे ज्यादा मैच, जानें दोनों टीमों का टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड
एशेज ट्रॉफी

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 361 टेस्ट मैच खेले गए.

दोनों के बीच एशेज के 345 मैच खेले गए.

रिंकू ने तमिलनाडु के ख‍िलाफ ठोके 176 रन, रणजी ट्रॉफी में जड़ा लगातार दूसरा शतक

इंग्लैंड ने 2015 के बाद से कोई एशेज सीरीज नहीं जीती है, और ऑस्ट्रेलिया में उन्हें पिछली टेस्ट जीत जनवरी 2011 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मिली थी. इस समय दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में एक बार फिर एशेज में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच कुल 361 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 152 मैच जीते. जबकि इंग्लैंड को 112 मैचों में जीत मिली. दोनों के बीच कुल 97 मैच ड्रॉ रहे. ऑस्ट्रेलिया ने इनमें से घर पर 99 मैच और बाहर 53 मैच जीते. जबकि इंग्लैंड ने घर पर 55 मैच और बाहर 57 मैच जीते. दोनों के बीच एशेज में कुल 345 टेस्ट मैच खेले गए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 142 जीत के साथ सबसे आगे है.

एशेज की सबसे बड़ी पारी

एशेज में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. इंग्लैंड ने अगस्त 1938 में द ओवल में 7 विकेट पर 903 रन बनाकर पारी घोषित की थी, जो हाईएस्ट टीम स्कोर था, जबकि सबसे छोटी पारी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. ऑस्ट्रेलिया ने मई 1902 में एजबेस्टन में 36 रन का न्यूनतम स्कोर बनाया था.