शुभमन गिल पर BCCI ने दी सबसे बड़ी अपडेट, टीम के साथ जाएंगे गुवाहाटी
रिंकू तमिलनाडु के खिलाफ उस समय अपनी टीम के लिए मैदान पर उतरे, जब यूपी ने 149 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद रिंकू टीम के तारणहार बने और मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. उन्होंने 248 गेंदों में 176 रन की पारी खेली और अपनी टीम को एलिट ग्रुप ए के मैच में पांच रन से बढ़त दिला दी.
फर्स्ट क्लास में 9वां शतक
रिंकू मंगलवार को पहली पारी में उत्तर प्रदेश के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 98 रन बनाकर नाबाद रहने के बाद उन्होंने बुधवार को ना सिर्फ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना नौवां शतक पूरा किया बल्कि अपनी घरेलू टीम को कम से कम तीन अंक दिलाने में भी मदद की.
तीन अंक लगभग तय
मेज़बान टीम के लिए पी विद्युत ने 28 ओवर में 73 रन देकर 4 विकेट लिए और उत्तर प्रदेश के तीन बल्लेबाज़ों को तमिलनाडु के कप्तान आर साई किशोर ने पवेलियन भेजा. रणजी ट्रॉफी में अगर मैच ड्रॉ हो जाता है, तो पहली पारी में बढ़त लेने वाली टीम को तीन अंक मिलते हैं, जबकि दूसरी टीम को केवल एक अंक से संतोष करना पड़ता है.

