Ranji trophy Full Schedule: रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड में खेले जाएंगे 19 मैच, जानें शेड्यूल से लेकर फॉर्मेट तक की हर जानकारी

Ranji trophy Full Schedule: रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड में खेले जाएंगे 19 मैच, जानें शेड्यूल से लेकर फॉर्मेट तक की हर जानकारी
विदर्भ टीम

Story Highlights:

रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 15 अक्‍टूबर से होगी.

पहले राउंड में कुल 19 मैच खेले जाएंगे.

Ranji trophy Full Schedule:  भारत की अहम घरेलू फर्स्‍ट क्‍लास रणजी ट्रॉफी का 2025-26 का सीजन बुधवार 15 अक्टूबर से शुरू होगा. इस टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें चुनौती पेश करेगी, जिसमें एलीट डिवीजन में 32 टीमें  और प्‍लेट में छह टीमें उतरेंगी. पहले राउंड में कुल 19 मैच खेले जाएंगे. दो भागों में बंटे इस सीजन में 138 मैच खेले जाएंगे. डिफेंडिंग चैंपियन विदर्भ अपने सीजन की शुरुआत नगालैंड के खिलाफ करेगा, जबकि मुंबई का सामना जम्मू और कश्मीर से होगा और पिछले सीजन की रनरअप केरल का सामना महाराष्ट्र से होगा. 


रणजी ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप

एलीट ए: तमिलनाडु, बड़ौदा, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, नगालैंड
एलीट बी: सौराष्ट्र, चंडीगढ़, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, गोवा
एलीट सी: गुजरात, हरियाणा, सर्विसेज, बंगाल, रेलवे, त्रिपुरा, उत्तराखंड, असम
एलीट डी: मुंबई, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हैदराबाद, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी
प्लेट: मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश


रणजी ट्रॉफी 2025-26 शेड्यूल - राउंड 1

रणजी ट्रॉफी के सभी मैच सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होंगे. 

मैच जगह
उत्तर प्रदेश vs आंध्र कानपुर
तमिलनाडु vs झारखंड कोयंबटूर
ओडिशा vs बड़ौदा कटक
नागालैंड vs विदर्भ बेंगलुरु
सौराष्ट्र vsकर्नाटक राजकोट
केरल vs महाराष्ट्र तिरुवनंतपुरम
गोवा vs चंडीगढ़ पोरवोरिम
मध्य प्रदेश vs पंजाब इंदौर
रेलवे vs हरियाणा सूरत
बंगाल vs उत्तराखंड कोलकाता
गुजरात vs असम अहमदाबाद
सर्विसेज vs त्रिपुरा दिल्ली
हैदराबाद vs दिल्ली हैदराबाद
राजस्थान vs छत्तीसगढ़ राजस्थान
जम्मू और कश्मीर vs मुंबई श्रीनगर
पुडुचेरी vs हिमाचल प्रदेश पुडुचेरी
बिहार vs अरुणाचल प्रदेश पटना
सिक्किम vs मणिपुर रंगपो
मेघालय vs मिज़ोरम शिलांग

कोहली-रोहित के वर्ल्‍ड कप खेलने की उम्‍मीदों पर शास्‍त्री का बड़ा बयान