पीटी टीचर ने तमिलनाडु के खिलाफ ठोका धमाकेदार शतक, नहीं ली है कोई कोचिंग, क्रिकेटर बनने के लिए ली स्कूल से 6 महीने की छुट्टी

पीटी टीचर ने तमिलनाडु के खिलाफ ठोका धमाकेदार शतक, नहीं ली है कोई कोचिंग, क्रिकेटर बनने के लिए ली स्कूल से 6 महीने की छुट्टी
शतक लगाने के इम्लिवती लेम्तुर

Story Highlights:

इम्लिवती लेम्तुर ने रणजी में पहला शतक ठोक दिया

लेम्तुर पीटी टीचर भी हैं

तमिलनाडु और नागालैंड के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला ड्रॉ हो गया. दोनों टीमों के बीच ये मैच बेंगलुरु में खेला गया जिसमें तमिलनाडु ने पहले बैटिंग की और 3 विकेट गंवा 512 रन ठोके. तमिलनाडु की ओर से जिन बल्लेबाजों का जलवा रहा उसमें विमल कुमार ने 189 रन और प्रदोष रंजन पॉल ने 201 रन की पारी खेली. वहीं आंद्रे सिद्धार्थ ने 65 रन बनाए. इसके जवाब में नागालैंड की पूरी टीम 446 रन पर ढेर हो गई. नागालैंड की ओर से जिस एक बैटर का जादू चला वो इम्लिवती लेमतुर थे. इस बैटर ने पहली बार रणजी ट्रॉफी में शतक ठोका है. 

रैना- युवराज को मानते हैं आदर्श

इम्लिवती सुरेश रैना और युवराज सिंह को अपना आदर्श मानते हैं. पिछले कुछ सालों से वो अपनी नौकरी और क्रिकेट को मैनेज कर रहे हैं. 

बिना कोचिंग के सीखा क्रिकेट

इम्लिवती ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने क्रिकेट करियर को लेकर कहा था कि, मेरी स्कूल ने मुझे छह महीने की छुट्टी दी है. मैंने हाल ही में शादी की है, अब बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं. स्कूल ने कहा है कि लौटने पर मुझे नौकरी वापस मिल जाएगी. मुझे अगले साल जॉइन करना है. वे क्रिकेट ट्रेनिंग भी शुरू करने की योजना बना रहे हैं.''

बता दें कि अपने इलाके के ज्यादातर बच्चों की तरह, लेमतुर ने क्रिकेट टीवी पर देखकर सीखा. लेम्तुर ने कहा कि, साल 2011 में भारत का विश्व कप जीतना उत्साह बढ़ाने वाला था. यहां कोई कोच नहीं था. हम टीवी पर क्रिकेट देखकर प्रेरित हुए. मैं 10 साल की उम्र से खेल रहा हूं, लेकिन मेरा कभी कोच नहीं रहा.

मोहम्मद शमी ने 2 मैच में 15 विकेट लेकर बरपाया कहर, सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब