बिहार के युवा स्टार बैटर वैभव सूर्यवंशी ने रणजी में कमाल कर दिा है. इस बैटर ने अपनी पहली फर्स्ट क्लास फिफ्टी ठोक दी है. 14 साल के इस बैटर ने सिर्फ 33 गेंदों पर ये कमाल किया. उन्होंने मेघालय के खिलाफ पटना के मैदान पर ये फिफ्टी मारी. सूर्यवंसी ने इस फिफ्टी को बाद में 93 रन में तब्दील किया. सूर्यवंशी ने 67 गेंदों पर 93 रन ठोके. इसमें उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. लेकिन सूर्यवंशी ने रणजी में भी आक्रामक बैटिंग की. सूर्यवंशी हालांकि 7 रन से अपने शतक से चूक गए. अगर वो ऐसा कर देते तो वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बैटर बन जाते.
सूर्यवंशी ने गंवाया बड़ा मौका
बता दें कि, इस साल की शुरुआत में उसने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ 52 गेंदों में शतक जड़ा था और यूथ वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था. यह युवा क्रिकेटर सबसे पहले इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में चमका, जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक बनाया. इस शतक के साथ वो टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक ठोकने वाले बैटर बने थे.
सूर्यवंशी ने अपना पहला फर्स्ट क्लास अर्धशतक जड़ा है और वह 2025 राइजिंग स्टार एशिया कप में भारतीय टीम को मजबूत बनाने के लिए तैयार है. इस युवा बल्लेबाज को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. खास बात यह है कि सूर्यवंशी ने अपनी 11वीं पारी में ही फर्स्ट क्लास में 200 रन पार कर लिए. टी20 क्रिकेट में उसका स्ट्राइक रेट अभी 207.03 है.

