अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर निकले पंड्या की टीम के आगे फ्लॉप, संकट में फंसी मुंबई की टीम

अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर निकले पंड्या की टीम के आगे फ्लॉप, संकट में फंसी मुंबई की टीम
अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर

Highlights:

Ranji Trophy : श्रेयस अय्यर, रहाणे और पृथ्वी शॉ रहे फ्लॉप

Ranji Trophy : मुंबई की टीम पर आया संकट

Ranji Trophy : भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाने की कवायद में जुटे पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर तीनो बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी मैच के आगाज की पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप निकले. क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली टीम बड़ौदा के सामने ये तीनो धाकड़ बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे गतचैंपियन मुंबई की टीम अब पहले मैच में संकट में फंस गई है. बड़ौदा ने पहले खेलते हुए 290 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई की टीम पहली पारी में 214 रन पर ही सिमट गई. 


अय्यर, शॉ और रहाणे रहे फ्लॉप 


बड़ौदा के मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने 290 रन का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में मुंबई की टीम में शामिल धुरंधर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (7) क्रुणाल पंड्या का शिकार बने. जबकि इसके बाद अजिंक्य रहाणे 52 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 29 रन ही बना सके. इसके अलावा श्रेयस अय्यर आठ गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन चलते बने. जिससे मुंबई की टीम संभलकर नहीं खेल सकी और 62.2 ओवरों में 214 रन पर सिमट गई. वहीं बड़ौदा के लिए सबसे अधिक चार विकेट भार्गव भट्ट ने झटके. 


बड़ौदा कसना चाहेगी शिकंजा 


मुंबई की पहली पारी को 214 रन पर समेटने के साथ ही बड़ौदा ने पहली पारी में 76 रन की बढ़त बना ली थी. अब क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली टीम दूसरी पारी में मजबूत स्कोर बनाकर पिछले सीजन रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने वाले मुंबई टीम को पहले मैच में ही हार का स्वाद चखाना चाहेगी. जबकि पहली पारी में फ्लॉप रहने वाले धुरंधर बल्लेबाज अब दूसरी पारी में दमदार पारी से सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहेंगे.