Avesh khan, Ind vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर किए गए गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में कमाल कर दिया. मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में आवेश खान ने 7 रन के भीतर गर्दा उड़ा दिया. मध्य प्रदेश की तरफ से खेल रहे आवेश ने सात रन के भीतर ही आंध्रा की बैटिंग को तहस नहस कर दिया. आवेश को इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया था, मगर उन्हें सीरीज के ओपनिंग टेस्ट शुरू होने से पहले रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया था.
विशाखापतनम में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले आवेश (Avesh khan) टीम इंडिया से फिर से जुड़ गए थे, मगर इसके बाद उन्हें सीरीज के आखिर तीन मैचों के स्क्वॉड से भी बाहर कर दिया गया. स्क्वॉड से बाहर होने के बाद वो रणजी ट्रॉफी में खुद को साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. अब रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में उनकी दमदार गेंदबाजी की बदौलत मध्य प्रदेश ने अपना दबदबा बना लिया है. मध्यप्रदेश ने अपनी पहली पारी में 234 रन बनाए थे. जिसके बाद आंध्रा की टीम बैटिंग के लिए उतरी, मगर आवेश ने सलामी बल्लेबाज प्रशांत कुमार और अश्विन हेबर को आउट करके आंध्रा को सात रन पर ही दो झटके दे दिए, जिसके आंध्रा की बैटिंग बिखर गई.
क्वार्टर फाइनल में आवेश और अनुभव का कमाल
प्रशांत अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे, जबकि अश्विन महज एक रन ही बना पाए. शुरुआती दो विकेट जल्दी गिरने से आंध्रा की लय बिगड़ गई, जिससे पूरी टीम 172 रन पर ऑलआउट हो गई. मध्यप्रदेश ने पहली पारी में 62 रन की बढ़त हासिल कर ली. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मध्य प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाकर बढ़त भी 83 रन की कर ली है. आवेश ने 13 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए. जबकि अनुभव अग्रवाल ने 33 रन पर तीन विकेट लिए.
ये भी पढ़ें :-
140 किलो वजनी खिलाड़ी ने एक हाथ से लपका दंग करने वाला कैच, Video देखकर भी नहीं हो पाएगा यकीन!