Jayswal Century : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल जहां इन दिनों पर्थ के मैदान में जमकर तैयारी कर रहे हैं. वहीं भारत के घरेलू रणजी ट्रॉफी सीजन में खेलने वाले अन्य खिलाड़ी विशाल जायसवाल ने नंबर-सात पर बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के लिए दमदार शतक ठोका. जिससे पहले दिन की समाप्ति तक उनकी टीम गुजरात ने विदर्भ के सामने पहली पारी में मजबूत स्थिति हासिल कर ली थी.
जायसवाल ने ठोका शतक
गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए प्रियांक पंचाल ने 158 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के से 88 रन की पारी खेली. जबकि इसके अलावा दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे और एक समय 98 रन पांच विकेट गिर चुके थे. तभी नंबर सात पर बल्लेबाजी करने आए विशाल जायसवाल का साथ कप्तान चिंतन गाजा ने निभाया. इन दोनों खिलाड़ियों ने विदर्भ के गेंदबाजों को खदेड़ा और पहले दिन के अंत तक 131 रनों की नाबाद साझेदारी निभा दी थी. जिसमें जायसवाल 120 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के से 110 रन बनाकर टिके हुए थे. जबकि उनके साथ गाजा 43 रन पर क्रीज पर टिके हुए थे.
जायसवाल का कितान है बेस प्राइस ?
जायसवाल के शतक और गाजा की बल्लेबाजी से विदर्भ ने 85 ओवरों में छह विकेट पर पहले दिन के अंत तक 281 रन बना लिए थे. जिससे विदर्भ के सामने गुजरात की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी थी. विशाल ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए अभी अपना नाम रजिस्टर किया है. जिससे 30 लाख के बेस प्राइस वाले इस लेफ्ट हैंड बल्लेबाज और स्लो लेफ्ट आर्म स्पिनर को कोई ने कोई फ्रेंचाइजी टीम अपने खेमे में शामिल भी कर सकती है.
ये भी पढ़ें