Shreyas Iyer, Ranji Trophy Semi final: अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की अगुआई वाली मुंबई टीम 2 से 6 मार्च के बीच तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी. इस बड़े मैच के लिए मुंबई टीम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की एंट्री हुई है, जिन्होंने बीते दिन ही बीसीसीआई की चेतावनी को नजरअंदाज करने के कारण सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट गंवा दिया. कॉन्ट्रेक्ट गंवाने के बाद अब अय्यर रणजी खेलने पहुंचे. जिसके बाद मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बड़ा बयान दिया है.
शुक्रवार को रहाणे ने कहा कि अय्यर कॉन्ट्रेक्ट से जुड़े बवाल को पीछे छोड़कर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करें. दरअसल अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट खेलने के बाद सीरीज से बाहर हो गए थे. उन्होंने पीठ दर्द की शिकायत की थी. दर्द की वजह से वो बड़ौदा के खिलाफ मुंबई की तरफ से क्वार्टर फाइनल मैच नहीं खेल पाए थे. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उसी दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि जो खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे हैं, उस वक्त उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा, मगर इसके बावजूद अय्यर घरेलू क्रिकेट खेलने नहीं उतरे.
अय्यर को लेकर मचा था बवाल
अय्यर का कहना था कि वो पूरी तरह से फिट नहीं है, मगर एनसीए फिजियो का कहना था कि वो फिट थे. उनकी यही बात बोर्ड को पसंद नहीं आई. अय्यर को लेकर काफी बवाल भी मचा था, मगर अब वो घरेलू क्रिकेट खेलने की तैयारी कर रहे हैं. सेमीफाइनल से पहले रहाणे ने मीडिया से बात करते कहा-
बड़े मैच से पहले श्रेयस अय्यर को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए किसी तरह की प्रेरणा या सलाह पर रहाणे ने कहा कि उन्हें किसी की जरूरत नहीं है. रहाणे का कहना है कि अय्यर की ड्रेसिंग रूम में मौजूदगी से ही बाकी प्लेयर्स को टीम के लिए योगदान करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें-