दिल्ली और तमिलनाडु के बीच रणजी ट्रॉफी 2024-25 का मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. लेकिन मैच का अंत ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद न तो खिलाड़ी और न ही अंपायरों ने की थी. तमिलनाडु की टीम यहां बड़े अंतर से मैच जीतना चाहती थी और टीम को अंत में सिर्फ 2 विकेट की जरूरत थी. लेकिन दिल्ली की टीम ने अंत में मैच ड्रॉ करवा दिया जिसमें सबसे अहम योगदान नवदीप सैनी का रहा.
दिल्ली के पेसर नवदीप सैनी मैच के स्टार रहे. ये बल्लेबाज अंत तक क्रीज पर रहा और मैच ड्रॉ करवाकर ही माना. सैनी ने 64 गेंदों का सामना किया और 15 रन बनाए. इस दौरान वो खराब रोशनी का इंतजार करते रहे. हालांकि जब सैनी ने बीच मैदान पर चोट की एक्टिंग तब उन्होंने अपनी इस कला से सबको चौंका दिया.
सभी ने देखी नवदीप की एक्टिंग
तमिलनाडु के गेंदबाज ने सैनी को बाउंसर फेंकी जो सीधे उनके हेलमेट पर जा लगी. इस दौरान उन्हें कोई चोट नहीं लगी और न ही कोई नुकसान हुआ. 31 साल के बल्लेबाज ने इस दौरान नॉनस्ट्राइकर को इशारा कर कहा कि वो बिल्कुल ठीक हैं और बैटिंग कर सकते हैं. हालांकि कुछ सेकेंड्स बाद वो मैदान पर गिर गए. ऐसे में हर किसी ने देखा कि सैनी यहां चोटिल होने की एक्टिंग कर रहे हैं जिससे दिल्ली मैच को ड्रॉ करा दे.
सैनी की इस हरकत के बाद अंपायरों ने अंत में खराब रोशनी के चलते मैच को खत्म कर दिया और दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ड्रॉ हो गया. दिल्ली को एक पाइंट मिला. वहीं तमिलनाडु ने पहली पारी में लीड लेने के चलते तीन पाइंट्स हासिल किए. तमिलनाडु की टी इस मैच को आसानी से जीत जाती.
मैच की बात करें तो तमिलनाडु ने पहली पारी में स्कोरबोर्ड पर 674 रन ठोके. यहां साई सुदर्शन ने दोहरा शतक ठोका. वाशिंगटन सुंदर और रंजन पॉल ने शतक ठोका. इसके जवाब में दिल्ली की टीम यश धुल के शतक की बदौलत 266 रन पर ढेर हो गई. अंत में चौथे दिन के स्टम्प्स के दौरान दिल्ली ने 8 विकेट गंवा 193 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: