IND vs ENG: भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, जो रूट की सालभर बाद वापसी, बेन स्टोक्स बाहर

IND vs ENG: भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, जो रूट की सालभर बाद वापसी, बेन स्टोक्स बाहर
England players in frame

Story Highlights:

इंग्लैंड को भारत दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं.

नडे स्क्वॉड में जो रूट की वापसी हुई है. वे आखिरी बार इस फॉर्मेट में वर्ल्ड कप 2023 में खेले थे

लेग स्पिनर रेहान अहमद को टी20 स्क्वॉड में चुना गया है.

इंग्लैंड ने भारत दौरे के लिए वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. जॉस बटलर की कप्तानी में दोनों फॉर्मेट के लिए टीम चुनी गई है. दोनों स्क्वॉड में 15-15 खिलाड़ी चुने गए हैं. वनडे स्क्वॉड में जो रूट की वापसी हुई है. वे आखिरी बार इस फॉर्मेट में वर्ल्ड कप 2023 में खेले थे. वहीं बेन स्टोक्स दोनों ही फॉर्मेट की स्क्वॉड में नहीं हैं. लेग स्पिनर रेहान अहमद को टी20 स्क्वॉड में चुना गया है. उन्हें पहली बार इस फॉर्मेट में खेलने के लिए चुना गया है. इंग्लैंड को भारत दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं. यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी और 12 फरवरी तक चलेगी. इस दौरे के साथ पहली बार ब्रेंडन मैक्कलम बतौर व्हाइट बॉल कोच का कार्यकाल शुरू होगा. इंग्लिश टीम भारत दौरे के लिए 17 जनवरी को रवाना होगी.

स्टोक्स हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर हैमस्ट्रिंग चोटिल करा बैठे थे. इस वजह से भारत दौरे के लिए नहीं चुने गए हैं. वे भी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से वनडे क्रिकेट नहीं खेले हैं. हालांकि उन्होंने पिछले साल इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन वर्ल्ड कप के लिए संन्यास खत्म किया था. मगर वे वर्ल्ड कप में बुरी तरह से नाकाम रहे थे. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पांच तेज गेंदबाज चुने हैं. वहीं आदिल रशीद के रूप में इकलौता स्पेशलिस्ट स्पिनर रखा है. हालांकि उनकी मदद के लिए लियम लिविंगस्टन और जो रूट रहेंगे.

इंग्लैंड की टी20 स्क्वॉड में वनडे टीम की तुलना में केवल एक बदलाव है. जो रूट की जगह रेहान अहमद को रखा गया है. रेहान अभी तक इंग्लैंड की ओर से वनडे और टेस्ट ही खेले हैं.

इंग्लैंड वनडे स्क्वॉड

 


जॉस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जैमी ऑवर्टन, जैमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट, मार्क वुड.

इंग्लैंड टी20 स्क्वॉड

 


जॉस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जैमी ऑवर्टन, जैमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, रेहान अहमद, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट, मार्क वुड.