Indian Team Practice: रोहित शर्मा को नेट प्रैक्टिस के दौरान दर्शक ने छेड़ा, कहा- रोहित सिक्स मार, भारतीय कप्तान ने इस तरह कर दी बोलती बंद

Indian Team Practice: रोहित शर्मा को नेट प्रैक्टिस के दौरान दर्शक ने छेड़ा, कहा- रोहित सिक्स मार, भारतीय कप्तान ने इस तरह कर दी बोलती बंद
रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 पारियों में 19 रन बना सके हैं.

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया सीरीज में छठे नंबर पर बैटिंग कर रहे हैं.

भारतीय टीम ने एडिलेड टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान दर्शकों पर पाबंदी लगा दी थी.

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले मेलबर्न में प्रैक्टिस शुरू कर दी. 21 दिसंबर को सभी खिलाड़ी नेट्स सेशन में शामिल हुए. इस दौरान बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच से पहले कमजोरियों पर काम किया. यह मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाना है. नेट्स के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एक दर्शक ने छेड़ा और छक्का लगाने को कहा. इस पर उसे करारा जवाब मिला. भारत और ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट की सीरीज में 1-1 से बराबर है. पहला टेस्ट भारतीय टीम ने जीता था लेकिन दूसरा हार गई थी. ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था.

रोहित शर्मा रनों के लिए तरस रहे

 

रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभी तक रनों के लिए तरस रहे हैं. वे पर्थ में पहले टेस्ट में पैटरनिटी लीव की वजह से नहीं खेले थे. ए़डिलेड में दोनों ही पारियों में वे दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. ब्रिस्बेन में एक बार भारत की बैटिंग आई और इसमें वे 10 रन बना सके. ऐसे में उन पर रनों का गहरा दबाव है. इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी रोहित का बल्ला खामोश रहा था. टीम इंडिया को तब 3-0 से सफाया झेलना पड़ा था. अपने आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए रोहित अब चाहेंगे कि जिस तरह से पिछले दौरे पर अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी करते हुए भारत को सीरीज जिताई थी वैसा ही कमाल वे भी करें जिससे भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने का रास्ता खुला रहे.