भारत-पाकिस्तान अब त्रिकोणीय सीरीज में खेलेंगे? Champions Trophy पर सहमति के बीच ICC ने यह क्या और क्यों कर दिया

भारत-पाकिस्तान अब त्रिकोणीय सीरीज में खेलेंगे? Champions Trophy पर सहमति के बीच ICC ने यह क्या और क्यों कर दिया
Kaif doesn't think Pakistan will have a chance against India if they meet in the semi-finals (Courtesy: Reuters)

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर फरवरी-मार्च में खेला जाएगा.

चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले भारतीय टीम न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी.

ICC ने पाकिस्तान की भारत के साथ ट्राई सीरीज पर आपत्ति नहीं जताई है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चली आ रही खींचतान पिछले दिनों खत्म हो गई. भारत और पाकिस्तान के सहमत आने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इस टूर्नामेंट के आयोजन पर मुहर लगा दी. अब बस चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का इंतजार हो रहा है. इस बीच आईसीसी ने भारत-पाकिस्तान के साथ त्रिकोणीय सीरीज की संभावना को लेकर भी सहमति दे दी. उसकी ओर से कहा गया है कि अगर दोनों देश किसी त्रिकोणीय सीरीज में शामिल होते हैं तो उसे कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है. 

बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों के चलते चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. उसने हाइब्रिड मॉडल में अपने मुकाबले खेलने की बात कही थी. इसके बाद लंबी कशमकश के बाद पाकिस्तान बोर्ड ने जो मांगे आईसीसी के सामने रखी थी. उसमें एक यह भी थी कि वह भारत के साथ ट्राई सीरीज खेलना चाहता है. इसका आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर किया जाएगा. आईसीसी ने पिछले दिनों चैंपियंस ट्रॉफी पर हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी. इसके लिए भेजे गए ईमेल में त्रिकोणीय सीरीज का भी जिक्र था. आईसीसी ने इस बारे में कहा कि उसे इस तरह की किसी सीरीज को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. ऐसी सीरीज न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेली जा सकेगी. आईसीसी की ओर से इस बारे में कोई घोषणा नहीं की जाएगी. यह मामला पूरी तरह से बीसीसीआई और पीसीबी के बीच का है.

12 साल से भारत-पाकिस्तान की द्विपक्षीय सीरीज नहीं

 

भारत और पाकिस्तान 2012 के बाद से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेले हैं. भारत सरकार 2008 में मुंबई हमले के बाद से साफ कर चुकी है कि जब तक पाकिस्तान की धरती से भारत पर आतंकी हमले नहीं रुकते हैं तब तक उसके साथ किसी तरह के द्विपक्षीय मुकाबले नहीं होंगे. इसी वजह से भारत और पाकिस्तान अभी केवल आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल के इवेंट में ही खेलते हैं. बीसीसीआई पिछले कुछ सालों में कई बार पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज को नकार चुका है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे बोर्ड ने बीच-बीच में इन दोनों के मुकाबलों की मेजबानी का दावा पेश किया था. लेकिन भारतीय बोर्ड ने हमेशा इन्हें नकारा है. ऐसे में आईसीसी का इस प्रस्तावित सीरीज का जिक्र करना और इस पर आपत्ति नहीं जताना सवाल खड़े करता है.