VHT: अश्विन ने ओपनिंग करते हुए उड़ाया शतक, 19 चौके-छक्के ठोककर खेली 132 रन की पारी, टीम ने बनाया धांसू स्कोर

VHT: अश्विन ने ओपनिंग करते हुए उड़ाया शतक, 19 चौके-छक्के ठोककर खेली 132 रन की पारी, टीम ने बनाया धांसू स्कोर
अश्विन हेब्बार

Highlights:

29 साल के अश्विन हेब्बार ने पांचवीं बार लिस्ट ए शतक लगाया.

अश्विन हेब्बार के शतक से आंध्र ने 294 का स्कोर बनाया.

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले राउंड के मुकाबले में आंध्र ने रेलवे के खिलाफ 294 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. यह सब हुआ ओपनर अश्विन हेब्बार के शतक के बूते. उन्होंने 132 रन की पारी खेली जिसमें 18 चौके और एक छक्का शामिल रहा. उनके बाद रिकी भुई 41 रन के साथ दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. आंध्र की टीम हालांकि पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 49.2 ओवर में सिमट गई. रेलवे की ओर से राहुल शर्मा ने चार और युवराज सिंह ने तीन विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए रेलवे की टीम 91 रन से हार गई. केवल कप्तान उपेंद्र यादव ही संघर्ष कर चुके. उन्होंने 64 रन की पारी खेली. रेलवे की टीम 41.5 ओवर में सिमट गई. 

29 साल के अश्विन ने लिस्ट ए करियर का पांचवां शतक लगाया. उन्होंने 136 गेंद का सामना करते हुए 132 रन बनाए. उन्होंने 113 गेंद में शतक पूरा किया. इसके बाद अकेले दम पर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. वे सातवें विकेट के रूप में 47वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. रिकी भुई के साथ 89 रन की साझेदारी हुई जो आंध्र की ओर से इस पारी में सबसे बड़ी रही. कप्तान श्रीकर भरत ने 21 गेंद में पांच चौकों व एक छक्के से 30 रन बनाए. भुई की पारी में चार चौके व एक छक्का शामिल रहा. आंध्र के सभी बल्लेबाजों ने अच्छा आगाज किया लेकिन लंबी पारी केवल अश्विन ही खेल पाए.

रेलवे के बल्लेबाजों ने घुटने टेके

 

आंध्र के स्कोर के जवाब में रेलवे ने सात विकेट 160 के स्कोर पर गंवा दिया. उसकी तरफ से सूरज आहूजा (40) और मोहम्मद सैफ ने 46 रन की पारियां खेलीं लेकिन वे लंबा नहीं टिक सके. उपेंद्र अकेले लड़ते रहे. वे टीम को 200 के पार ले गए. लेकिन मैच हाथ से निकल गया था. उपेंद्र 69 गेंद में 64 रन बनाने के बाद आउट हुए. इस पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे. आंध्र की ओर से बोधला विनय कुमार ने चार और केवी शशिकांत ने तीन विकेट लेते हुए रेलवे के बैटिंग ऑर्डर को तबाह कर दिया.