टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में धांसू फॉर्म में हैं. मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ मैच खेल रहे शार्दुल ने गेंद और बल्ले से कमाल कर दिया है. दोनों टीमों के बीच ये सेमीफाइनल मुंबई में खेला जा रहा है. लेकिन असली चर्चा उनकी तूफानी बल्लेबाजी की हो रही है. तमिलनाडु को 64.1 ओवरों में सिर्फ 164 रन पर ढेर करने के बाद मुंबई की टीम 47.4 ओवरों में 106 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी और मुश्किल में थी. लेकिन इसके बाद शार्दुल का कमाल शुरू हुआ.
ठाकुर ने किया बल्ले से कमाल
शार्दुल ठाकुर फिर क्रीज पर आए और इस बल्लेबाज ने 58 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया. शार्दुल ने साई किशोर (Sai Kishore) और अजीत राम की खूब पिटाई की. शार्दुल की बल्लेबाजी देख तमिलनाडु की तरफ से खेलने वाले टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन भी खौफ खा बैठे. अश्विन ने सोशल मीडिया पर शार्दुल को लेकर ट्वीट भी किया और तमिलनाडु के गेंदबाजों की इस तरह पिटाई करने के लिए उन्हें रोका. अश्विन ने एक्स पर कहा डियर लॉर्ड, बस बहुत हुआ. शार्दुल अर्धशतक ठोक ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने आगे शतक भी बनाया और 105 गेंदों पर 109 रन ठोक दिए. ठाकुर ने 13 चौके और 4 छक्के लगाए.
मुश्किल स्थिति में दिया टीम का साथ
बता दें कि खतरनाक बल्लेबाजी के अलावा शार्दुल ने गेंद से भी कमाल किया. शार्दुल ने मुंबई को पहला विकेट उस वक्त दिलाया जब उन्होंने साई सुदर्शन को पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने 44 के स्कोर पर विजय शंकर को भी चलता किया. बता दें कि फिलहाल ये ऑलराउंडर टीम इंडिया से बाहर चल रहा है. शार्दुल ने आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए खेला था.
शार्दुल ठाकुर को लेकर कहा जा रहा था कि वो इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बन सकते थे. लेकिन साउथ अफ्रीका में उनके प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. बीसीसीआई की सेलेक्शन कमिटी की कमान अजित अगरकर के पास है और ऐसे में उन्होंने मुकेश कुमार, आवेश खान, आकाश दीप को मौका दिया. इन खिलाड़ियों को मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के साथ मौका मिला. ठाकुर डोमेस्टिक में अच्छा खेल दिखा रहे हैं और असम के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 21 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: आर अश्विन का भारत के 92 साल के इतिहास में दर्ज होगा नाम! यहां देखें 100 टेस्ट खेलने वाले भारतीय प्लेयर्स की पूरी लिस्ट
अश्विन ने किस टीम के सर्वाधिक खिलाड़ी किए आउट? इस देश के ख़िलाफ़ खेले हैं सबसे ज़्यादा टेस्ट