Ranji Trophy Semifinal schedule: रणजी ट्रॉफी की चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई है. विदर्भ, मध्यप्रदेश, मुंबई और तमिलनाडु ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. अब चारों टीमें 2 से 6 मार्च के बीच फाइनल में जगह बनाने के लिए टकराएगी. रणजी ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल में विदर्भ ने कर्नाटक को 127 रन से हराया. जबकि दूसरा क्वार्टर मुंबई और बड़ौदा के बीच ड्रॉ रहा.
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya rahane) की मुंबई टीम ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बनाई. तीसरे क्वार्टर में तमिलनाडु ने तीन दिन में सौराष्ट्र को पारी और 33 रन से हरा दिया था. वहीं चौथे क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश ने चार दिन में आंध्र प्रदेश को चार रन से हराया.
मैच | टीम | जगह |
सेमीफाइल 1 | विदर्भ vs मध्यप्रदेश | नागपुर |
सेमीफाइल 2 | मुंबई vs तमिलनाडु | मुंबई |
चारों क्वार्टर फाइनल का परिणाम
- 41 बार की रणजी चैंपियन अजिंक्य रहाणे की मुंबई की बात करें तो बड़ौदा के खिलाफ उसे ड्रॉ मुकाबला खेलना पड़ा. मुंबई ने दूसरी पारी में 569 रन बनकर 606 रन का पहाड़ जैसा टारगेट दिया था, जिसके जवाब में पांचवें और आखिरी दिन का खेल समाप्त होने तक बड़ौदा ने तीन विकेट पर 121 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ हो गया. पहली पारी में बढ़त के आधार पर मुंबई ने सेमीफाइनल में एंट्री. पहली पारी में मुंबई ने 384 रन बनाए थे, जबकि बड़ौदा 348 रन ही बना पाई.
- तमिलनाडु ने तीन दिन में ही सौराष्ट्र को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली थी. तमिलनाडु ने पारी और 33 रन से क्वार्टर फाइनल जीता था. सौराष्ट्र की पहली पारी 183 रन पर सिमट गई थी. जिसके बाद तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए. सौराष्ट्र की टीम दूसरी पारी में 122 रन पर ही सिमट गई थी और तमिलनाडु ने शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में एंट्री की.
ये भी पढ़ें
BCCI की डांट-फटकार के बाद माना यह भारतीय क्रिकेटर, अब रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में खेलने उतरेगा
मोहम्मद शमी की कब होगी टीम इंडिया में वापसी? टखने की सर्जरी के बाद करियर को लेकर उठने लगे सवाल