Ranji Trophy 2024-25 का आज से आगाज, देश के 19 वेन्यू पर 38 टीमों के बीच खेले जाएंगे मुकाबले, जानिए टूर्नामेंट की जरूरी बातें

Ranji Trophy 2024-25 का आज से आगाज, देश के 19 वेन्यू पर 38 टीमों के बीच खेले जाएंगे मुकाबले, जानिए टूर्नामेंट की जरूरी बातें

Highlights:

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले दो फेज में खेले जाएंगे.

रणजी ट्रॉफी 2024-25 का पहला राउंड 11 अक्टूबर से शुरू हो रहा है.

भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के 2024-25 सीजन का 11 अक्टूबर से आगाज हो रहा है. देश के 19 वेन्यू पर इसके मुकाबले खेले जाएंगे. इनमें 38 टीमें टकराएंगी. टूर्नामेंट को दो डिवीजन में बांटा गया है. एलिट में 32 टीमें हैं तो प्लेट में छह. इस बार रणजी ट्रॉफी दो फेज में खेली जाएगी. पहले फेज में नवंबर के आखिर तक मुकाबले होंगे और इस दौरान ग्रुप स्टेज के मैच रहेंगे. इसके बाद जनवरी 2025 के आखिरी में फिर से यह टूर्नामेंट शुरू होगा. तब नॉकआउट सहित बाकी मैच खेले जाएंगे.

पहले फेज में पांच राउंड के मुकाबले होंगे. इनमें से अधिकांश मैच उत्तरी भारत के अलग-अलग शहरों में होंगे. पिछली बार रणजी ट्रॉफी शेड्यूल को लेकर काफी सवाल उठे थे. साथ ही कई उभरते हुए खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट की नज़रअंदाजी किए जाने के चलते बीसीसीआई ने इस बार बदलाव किया है.

रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड में किन मैचों की होगी लाइव स्ट्रीमिंग

 

मुंबई अभी रणजी ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में यह टीम बड़ौदा के खिलाफ मुकाबले से अभियान शुरू करेगी. पहले राउंड के मुकाबलों में मुंबई-बड़ौदा, मध्य प्रदेश-कर्नाटक और उत्तर प्रदेश-बंगाल के मुकाबले लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे. यह सभी मैच जियो सिनेमा पर देखे जा सकते हैं.

Ranji Trophy 2024-25 के पहले राउंड का शेड्यूल

 

मैच  वेन्यू
त्रिपुरा vs ओडिशा अगरतला
असम vs झारखंड गुवाहाटी
छत्तीसगढ़ vs दिल्ली रायपुर
बड़ौदा vs मुंबई वडोदरा
जम्मू कश्मीर vs महाराष्ट्र श्रीनगर
सर्विसेज vs मेघालय दिल्ली
हैदराबाद vs गुजरात सिकंदराबाद
हिमाचल प्रदेश vs उत्तराखंड धर्मशाला
राजस्थान vs पुडुचेरी जयपुर
विदर्भ vs आंध्र नागपुर
मध्य प्रदेश vs कर्नाटक इंदौर
उत्तर प्रदेश vs बंगाल लखनऊ
हरियाणा vs बिहार रोहतक
केरल vs पंजाब थुंबा
चंडीगढ़ vs रेलवे चंडीगढ़
तमिलनाडु vs सौराष्ट्र कोयंबटूर
सिक्किम vs मिजोरम रांगपो
नगालैंड vs अरुणाचल प्रदेश दिमापुर
गोवा vs मणिपुर पार्वोरिम

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के ग्रुप्स


ग्रुप ए- बड़ौदा, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, मेघालय, मुंबई, ओडिशा, सर्विसेज, त्रिपुरा.
ग्रुप बी- आंध्र प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हैदराबाद, पुडुचेरी, राजस्थान, उत्तराखंड, विदर्भ.
ग्रुप सी- बंगाल, हरियाणा, बिहार, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश.
ग्रुप डी- असम, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, झारखंड, रेलवे, सौराष्ट्र, तमिलनाडु.

प्लेट डिवीजन
सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, गोवा, मणिपुर.

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में इन खिलाड़ियों पर होगी नज़रें


इशान किशन (झारखंड), श्रेयस अय्यर (मुंबई), अभिमन्यु ईश्वरन (बंगाल), ऋतुराज गायकवाड़ (महाराष्ट्र), साई सुदर्शन (तमिलनाडु), चेतेश्वर पुजारा (सौराष्ट्र्), अजिंक्य रहाणे (मुंबई). नवंबर 2024 से जनवरी 2025 तक होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिहाज से इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहेंगी. ये खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन से सेलेक्शन के लिए दावा पेश कर सकते हैं.