Ranji Trophy: रहाणे की मुंबई ड्रॉ खेलकर सेमीफाइनल में पहुंची, मुशीर खान समेत तीन प्‍लेयर्स ने किया बड़ौदा का खेल खत्‍म

Ranji Trophy: रहाणे की मुंबई ड्रॉ खेलकर सेमीफाइनल में पहुंची, मुशीर खान समेत तीन प्‍लेयर्स ने किया बड़ौदा का खेल खत्‍म
मुशीर खान प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे

Highlights:

Ranji Trophy: मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में की एंट्री

Mumbai vs Baroda: दोहरा शतक जड़ने वाले मुशीर प्‍लेयर ऑफ द रहे

Mumbai vs Baroda, Ranji Trophy: अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) की अगुआई वाली मुंबई टीम रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. क्‍वार्टर फाइनल में 41 बार की चैंपियन मुंबई को बड़ौदा से कांटे की टक्‍कर मिली. दोनों के बीच खेले गए क्‍वार्टर फाइनल का नतीजा पांचवें और आखिरी दिन भी नहीं निकला. ऐसे में मुकाबला ड्रॉ हो गया और पहली पारी में बढ़त के आधार पर मुंबई ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली. 

 

नॉकआउट में सरफराज खान के भाई मुशीर खान (musheer Khan), तनुष कोटियान और तुषार देशपांडे के मिलकर बड़ौदा का खेल खत्‍म कर दिया. तीनों ने अपने बल्‍ले से बड़ौदा के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए उसके सामने 606 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्‍य रख दिया, जिसके आसपास वो आखिरी दिन का खेल समाप्‍त होने तक नहीं पहुंच पाई. मुशीर खान प्‍लेयर ऑफ द  मैच रहे. उन्‍होंने पहली पारी में नॉटआउट दोहरा शतक ठोका था. जबकि दूसरी पारी में 33 रन बनाए थे. वहीं एक विकेट भी लिया था. 


10वें और 11वें नंबर के बल्‍लेबाजों ने भी ठोका शतक

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 384 रन बनाए थे. जिसमें जवाब में बड़ौदा की टीम अपनी पहली पारी में 348 रन ही बना पाई और मुंबई ने पहली पारी में 36 रन की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद मुंबई ने 10वें नंबर के बल्‍लेबाज तनुष और 11वें नंबर के बल्‍लेबाज तुषार देशपांडे दोनों के शतक के दम पर अपनी दूसरी पारी में 569 रन बनाकर बड़ौदा के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्‍य रख दिया. जिसके जवाब में बड़ौदा की टीम आखिरी दिन का खेल समाप्‍त होने तक तीन विकेट पर 121 रन ही बना पाई. इसी के साथ मुंबई ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली. 

 

ये भी पढ़ें

BCCI की डांट-फटकार के बाद माना यह भारतीय क्रिकेटर, अब रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में खेलने उतरेगा

मोहम्मद शमी की कब होगी टीम इंडिया में वापसी? टखने की सर्जरी के बाद करियर को लेकर उठने लगे सवाल
'टीम इंडिया से तो नरक में भी नहीं लड़ सकते', बेन स्टोक्स ने टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद दिया चौंकाने वाला बयान