Ranji Trophy Final: मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जाने वाला फाइनल होगा ऐतिहासिक, 53 सालों में पहली बार होगा ऐसा

Ranji Trophy Final: मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जाने वाला फाइनल होगा ऐतिहासिक, 53 सालों में पहली बार होगा ऐसा
शार्दुल ठाकुर और यश राठौड़

Highlights:

Ranji Trophy Final: मुंबई और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेला जाना है

Ranji Trophy Final: दोनों टीमों के बीच ये फाइनल ऐतिहासिक होगा

रणजी ट्रॉफी 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. ये फाइनल बेहद स्पेशल है क्योंकि दोनों टीमें महाराष्ट्र की हैं. 41 बार की चैंपियन टीम मुंबई की टक्कर दो बार की विजेता टीम विदर्भ के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 10 मार्च को है. आईपीएल 2024 सीजन से पहले ये भारतीय डोमेस्टिक सीजन का आखिरी मैच है. मुंबई की कमान अजिंक्य रहाणे के पास है. टीम बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टरफाइनल जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची और इसके बाद टीम ने तमिलनाडु को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया. टीम ने तमिलनाडु पर 70 रन से जीत दर्ज की थी.

 

दूसरी तरफ अक्षय वाडेकर की कप्तानी वाली विदर्भ ने क्वार्टरफाइनल में पहले कर्नाटक को 127 रन से हराया और फिर सेमीफाइनल में टीम ने मध्यप्रदेश को 62 रन से मात देकर फाइनल में एंट्री कर ली.

 

रणजी इतिहास में दूसरी बार होगा ऐसा


साल 2024 रणजी ट्रॉफी का फाइनल बेहद स्पेशल और ऐतिहासिक होने वाला है. क्योंकि ये फाइनल 53 सालों के इतिहास में और भारत के रेड बॉल फॉर्मेट में दूसरी बार ऐसा होगा जब एक ही राज्य की दो टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा. आखिरी बार ऐसा साल 1971 में ऐसा हुआ था जब बॉम्बे और महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के बीच टक्कर हुई थी.

 

जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि पहले महाराष्ट्र की तीन अलग अलग टीमें हुआ करती थीं. महाराष्ट्र की एक टीम हुआ करती थी. इसमें मुंबई और विदर्भ क्षेत्र के खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जाता था. ऐसे में इनकी भी अलग अलग टीमें होती थीं. कुछ ऐसा ही हाल गुजरात के साथ भी है. गुजरात की तीन टीमें हैं. इसमें बड़ौदा और सौराष्ट्र की अलग अलग टीमें हैं.

 

रणजी 2024 के आंकड़ों की बात करें इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आध्र प्रदेश के रिकी भुई हैं. इस बल्लेबाज ने इस सीजन में खेले गए कुल 8 मुकाबलों में 75.16 की औसत के साथ कुल 902 रन बनाए हैं. भुई के नाम 4 शतक और 3 अर्धशतक हैं. वहीं गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तमिलनाडु के आर साई किशोर हैं. किशोर ने 9 मैचों में 18.52 की औसत और 2.55 की इकॉनमी के साथ कुल 53 विकेट लिए हैं.
 

ये भी पढ़ें:

 

इन 5 तेज गेंदबाजों को दुनिया हिलाने के लिए तैयार करेगी BCCI, मिलेगा स्पेशल ट्रीटमेंट, पैसों की भी होगी बारिश!

IPL 2024: एमएस धोनी ने फिर बनाया फैंस को बेवकूफ, न कोच बनेंगें न रिटायरमेंट लेंगे, बल्कि ये है नया रोल, VIDEO