टेस्ट टीम इंडिया के लिए कभी ओपनिंग करने वाले धाकड़ बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) साल 2022 से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं. लेकिन मयंक अग्रवाल ने हार नहीं मानी और वह लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बरसा रहे हैं. इस कड़ी में कप्तान मयंक अग्रवाल (109 रन) के शतक से कर्नाटक ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन गुजरात के खिलाफ 64 रन की बढ़त हासिल की.
मयंक ने लगाए 17 चौके
गुजरात को शुरुआती दिन 263 रन पर समेटने के बाद कर्नाटक ने स्टंप तक पांच विकेट पर 328 रन बना लिये. मनीष पांडे 50 और सुजय सातेरी 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों 60 रन की भागीदारी निभा चुके हैं. कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज समर्थ (60) और मयंक ने 172 रन की भागीदारी निभाकर टीम को शनिवार को अच्छी शुरुआत कराई. मयंक ने 124 गेंद में 17 चौके और एक छक्के से अपना 16वां प्रथम श्रेणी शतक जड़ा. दोनों सलामी बल्लेबाज 172 रन पर आउट हो गए. लेकिन देवदत्त पडीक्कल (42) और निकिन जोस (22) ने 65 रन की स्साझेदारी निभाई और दोनों 238 रन पर आउट हुए. गुजरात के लिए चिंतन गजा ने दो विकेट झटके.
चंडीगढ़ में रेलवे ने प्रथम सिंह (60), मोहम्मद सैफ (50), उपेंद्र यादव (58) और सहब युवराज (68) के अर्धशतकों से पंजाब के खिलाफ स्टंप तक पहली पारी में नौ विकेट पर 343 रन बना लिये. पंजाब के लिए सिद्धार्थ कौल ने 80 रन देकर तीन विकेट झटके.
50 रन पर नाबाद रहे विजय शंकर
अगरतला में पहले दिन का खेल नहीं हुआ था और दूसरे दिन टॉस में भी देरी हुई जिसके बाद तमिलनाडु ने त्रिपुरा के खिलाफ स्टंप तक एक विकेट पर 122 रन बना लिये. विजय शंकर 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. एकमात्र विकेट मनीशंकर मुरासिंह ने झटका.
ये भी पढ़ें :-