रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. मध्यप्रदेश और विदर्भ के बीच खेले जा रहे मुकाबले में आखिरी दिन का समय बचा है जहां मध्य प्रदेश को जीत के लिए 93 रन चाहिए वहीं विदर्भ को जीत के लिए बस 4 विकेट और चटकाने हैं. चौथे दिन विदर्भ की पूरी टीम 402 रन पर ढेर हो गई. ऐसे में मध्यप्रदेश को 321 रन का लक्ष्य मिला. टीम की तरफ से यश राठौड़ ने सबसे ज्यादा 141 रन की पारी खेली.
ऐसे में मध्यप्रदेश की टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट गंवाकर 228 रन बना लिए हैं. सारांश जैन 16 और कुमार कार्तिकेय बिना खाता खोले नाबाद खेल रहे हैं. मध्यप्रदेश की पारी की बात करें तो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 94 रन यश दुबे ने बनाए. इसके अलावा हर्ष गावली ने भी 67 रन ठोके. मध्यप्रदेश के बल्लेबाजों को जिस एक गेंदबाज ने सबसे ज्यादा तंग किया वो अक्षय वाखरे थे जिन्होंने तीन विकेट लिए. वहीं आदित्य सरवटे दो और यश ठाकुर ने एक विकेट लिया.
बता दें कि पहली पारी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली विदर्भ की टीम 170 रन पर ढेर हो गई थी. वहीं मध्यप्रदेश की टीम ने इसके जवाब में 252 रन बनाए. लेकिन दूसरी पारी में विदर्भ के बल्लेबाजों ने संभलकर खेला और 402 रन ठोक दिए जिसका नतीजा ये है कि बुधवार का दिन दोनों टीमों के लिए नतीजे का दिन है. विदर्भ के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 63 रन करुण नायर ने बनाए थे. वहीं मध्यप्रदेश के लिए हिमांशु मंत्री ने पहली पारी में 126 रन ठोके थे. विदर्भ और मध्यप्रदेश में से जो टीम जीतेगी वो सीधे मुंबई के साथ फाइनल में भिड़ेंगी.
ये भी पढ़ें: