IPL में बुरी तरह ट्रोल होने वाले बल्लेबाज ने ठोका रणजी इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक, ऋषभ पंत का रिकॉर्ड बाल-बाल बचा

IPL में बुरी तरह ट्रोल होने वाले बल्लेबाज ने ठोका रणजी इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक, ऋषभ पंत का रिकॉर्ड बाल-बाल बचा
रियान पराग

Highlights:

रियान पराग ने रणजी में नया इतिहास बना दिया है

पराग ने रणजी का दूसरा सबसे तेज शतक ठोक दिया है

पराग ने ये शतक सिर्फ 56 गेंद पर पूरा किया

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले रियान पराग हर सीजन में एक बड़ा नाम बनकर आईपीएल में आते हैं लेकिन बुरी तरह फ्लॉप हो जाते हैं. ऐसे में फैंस ने भी अब उनके मजे लेने शुरू कर दिए हैं और यहां तक कह दिया है कि पराग को कुछ बड़ा करना होगा तभी वो टीम इंडिया में आ सकेंगे. इन सबके बीच पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक में पराग धांसू प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अब पराग ने कुछ ऐसा किया है जिसने नया इतिहास बना दिया है. रियान पराग (Riyan Parag) ने रणजी का दूसरा सबसे तेज शतक ठोक दिया है.

 

पराग का दूसरा सबसे तेज शतक


रियान पराग में 56 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. पराग ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ ये कमाल किया जब उनकी टीम फॉलोऑन पर थी. पराग असम की तरफ से अकेले लड़े और 155 रन की पारी में इस बल्लेबाज ने 11 चौके और 12 छक्के लगाए. 87 गेंद पर रियान ने इतने रन ठोके. असम की तरफ से दूसरा सर्वोच्च स्कोर 39 रन था जो राहुल हजारिका ने बनाए. पराग उस वक्त क्रीज पर आए जब उनकी टीम मुश्किल में थी और लगातार विकेट गंवा रही थी. पराग असम के कप्तान हैं और शतक की बदौलत वो टीम को 254 रन तक पहुंचाने में कामयाब रहे. हालांकि टीम छत्तीसगढ़ को सिर्फ 87 रन का लक्ष्य ही दे पाई.

 

 

 

टूट सकता था ऋषभ पंत का रिकॉर्ड


बता दें कि डोमेस्टिक क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है. पंत ने साल 2016-17 सीजन में 48 गेंद पर झारखंड के खिलाफ सबसे तेज शतक ठोका.  ऐसे में पराग ने दूसरा सबसे तेज शतक ठोक मध्यप्रदेश के नमन ओझा को पीछे छोड़ दिया है. नमन ने साल 2014-15 सीजन में कुल 69 गेंद पर शतक पूरा किया था.

 

फर्स्ट क्लास में 1500 रन पूरे


पराग ने इसी के साथ फर्स्ट क्लास में 1500 रन पूरे कर लिए हैं. इस में उनके नाम 10 अर्धशतक हैं. वहीं उनकी औसत 33 के ऊपर है. 22 साल के इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी में 49 शिकार किए हैं. बता दें कि पराग डोमेस्टिक में अच्छा कर रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पराग ने लगातार 7 अर्धशतक ठोके थे. वहीं आईपीएल में फ्लॉप रहने वाले पराग ने 7 मैचों में सिर्फ 78 रन ही बनाए थे. 


ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: रोहित शर्मा को तगड़ा झटका, टीम इंडिया का सबसे अनुभवी गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकता है बाहर

बड़ी खबर: हर्निया की सर्जरी करवाएंगे सूर्यकुमार यादव, डोमेस्टिक सीजन के साथ आईपीएल के इतने मैच करेंगे मिस

फिर विवादों में शाकिब अल हसन, MP बनते ही फैन को जड़ा थप्पड़, VIDEO वायरल