आईपीएल 2024 सीजन के लिए विराट कोहली वाली रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर (RCB) में शामिल सुयश प्रभुदेसाई ने 197 रनों की दमदार पारी खेल डाली. जबकि गोवा के लिए नंबर-आठ पर आने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने 6 चौके और चार छक्के से 70 रनों की तेज तर्रार पारी खेल डाली. इन दोनों के अलावा दीपराज गाओंकर ने 115 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलकर गोवा के स्कोर को 618 रन तक पहुंचा डाला. जिससे उनकी टीम ने चंडीगढ़ पर शिकंजा कस डाला.
545 रन पीछे चंडीगढ़
गोवा के सामने विशाल 618 रन के स्कोर के जवाब में चंडीगढ़ को सलामी बल्लेबाज अर्सलान खान और हरनूर सिंह ने 62 रनों की ओपनिंग में शुरुआत दिलाई. तभी हरनूर सिंह 23 रन पर चलते बने. इसके बाद दूसरे दिन के अंत तक अर्सलान खान () और अर्पित पन्नू () नाबाद रहे, जिससे चंडीगढ़ ने एक विकेट के नुकसान पर 73 रन बना डाले थे. उनकी टीम अभी भी गोवा से पहली पारी के आधार पर 545 रन पीछे है.
ये भी पढ़ें :-